हिमाचल में आखिरी चरण का मतदान आज, 1137 पंचायतों में होगी वोटिंग

Edited By Vijay, Updated: 21 Jan, 2021 12:25 AM

last phase voting in himachal today

हिमाचल की 1137 पंचायतों में वीरवार को आखिरी चरण का मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 से शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद कोरोना पॉजिटिव और क्वारंटाइन चल रहे व्यक्तियों को एक घंटे मतदान का अवसर...

शिमला (देवेंद्र): हिमाचल की 1137 पंचायतों में वीरवार को आखिरी चरण का मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 से शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद कोरोना पॉजिटिव और क्वारंटाइन चल रहे व्यक्तियों को एक घंटे मतदान का अवसर दिया जाएगा। इसके तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय में मतगणना आरंभ होगी और देर शाम तक वार्ड पंच, उपप्रधान और प्रधान पद के नतीजे आने शुरू होंगे जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के रिजल्ट कल आएंगे। आखिरी चरण के मतदान से पहले बुधवार को चुनाव मैदान में डटे 24 हजार से अधिक प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जाकर प्रचार किया। इनमें से करीब 9400 जनप्रतिनिधि आखिरी चरण के चुनाव में चुने जाएंगे। इससे पहले दो चरणों के चुनाव में 20 हजार से अधिक पंच, उपप्रधान और प्रधान चुन लिए गए हैं। अब आखिरी चरण का मतदान आज 6457 पोङ्क्षलग बूथों पर होगा।

सभी मतदान केंद्र बुधवार को पोलिंग के लिए तैयार कर दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने कोरोना को लेकर जारी एसओपी का पालन करते हुए मतदान और मतगणना की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए हैं क्योंकि पहले व दूसरे चरण के चुनाव में कई जगह लोगों ने एसओपी का पालन नहीं किया है। खासकर जीत के बाद लोग कोरोना के खौफ  को भूल गए हैं। इसे देखते हुए आयोग ने मतदान केंद्रों व परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं। पहले चरण में 1228 और दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में चुनाव संपन्न हो गए हैं। अब शेष पंचायतों में तीसरे चरण का चुनाव आज होना है। तीनों चरणों में कुल मिलाकर 30,003 जन प्रतिनिधि चुने जाएंगे। इन चुनावों में 51.33 लाख से अधिक मतदाता वोट देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!