Edited By Vijay, Updated: 17 Jun, 2025 03:48 PM
हिमाचल प्रदेश में बीती रात से बारिश का दाैर जारी है। इसके चलते नैशनल हाईवे-03 (जालंधर-मंडी) पर सरकाघाट से धर्मपुर के बीच पाड़छु ढांक के पास पहाड़ी दरकने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है।
धर्मपुर (शर्मा): हिमाचल प्रदेश में बीती रात से बारिश का दाैर जारी है। इसके चलते नैशनल हाईवे-03 (जालंधर-मंडी) पर सरकाघाट से धर्मपुर के बीच पाड़छु ढांक के पास पहाड़ी दरकने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है। मार्ग अवरुद्ध हाेने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह मार्ग पहले से ही निर्माणधीन था और अब भूस्खलन के बाद स्थिति और भी गंभीर हो गई है। मार्ग बंद होने के कारण न केवल भारी वाहन फंसे हुए हैं, बल्कि आम यात्रियों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, सूचना मिलते ही धर्मपुर के एसडीएम जोगेंद्र पटियाल ने मौके का जायजा लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने हाईवे निर्माण कार्य कर रही कंपनी को आज शाम तक मार्ग खोलने के सख्त निर्देश दिए हैं।
फिलहाल, प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है। छोटे वाहनों को वाया सज्याओ, भेड़ी से होकर गुजारा जा रहा है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे खराब मौसम के चलते अनावश्यक यात्रा से बचें। इसके अतिरिक्त यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मार्ग की स्थिति का पता लगाने के बाद ही यात्रा करें और अत्यधिक सावधानी बरतें।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक