Edited By Vijay, Updated: 28 Feb, 2025 09:49 PM

पालमपुर के जिया क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में दो लोग आ गए।
पालमपुर (भृगु): पालमपुर के जिया क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में दो लोग आ गए। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद एकाएक पानी आने से भूस्खलन हुआ है। यह दोनों क्षेत्र में स्थापित एक निजी पावर प्रोजैक्ट में कार्यरत बताएं जा रहे हैं। इनमें से एक अभी भी लापता है जबकि दूसरे व्यक्ति को घायल अवस्था में रैस्क्यू कर लिया गया है। एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें लापता व्यक्ति का पता लगाने के लिए सर्च अभियान चलाए हुए हैं। प्रशासन घटना पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। घटना में राजीव कुमार निवासी बड़सर पालमपुर को घायल अवस्था में रैस्क्यू कर लिया गया।
राजीव कुमार को प्राथमिक उपचार के पश्चात टांडा रैफर कर दिया गया है। जबकि घटना में सुरजीत कुमार पुत्र महाजन राम बासी कुड्डन जिया लापता है। तहसीलदार पालमपुर साजन बग्गा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिया में निजी क्षेत्र के पावर प्रोजैक्ट में कार्यरत दो कर्मचारी भूस्खलन के पश्चात लापता हो गए, जिनमें से एक राजीव कुमार को रैस्क्यू कर लिया गया है। घटना में घायल राजीव कुमार को उपचार के लिए टांडा मैडीकल कालेज ले जाया गया है। जबकि लापता सुरजीत कुमार पुत्र महाजन राम का पता लगाने के लिए एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम में सर्च अभियान चलाए हुए है।