Edited By Vijay, Updated: 05 Apr, 2025 06:19 PM

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के अंतर्गत आते ढली थाना में एक सैक्सटॉर्शन का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें व्यक्ति ने इस कदर युवक को पीड़ित किया कि वह डरा-सहमा हुआ उसके खाते में 8 लाख रुपए जमा करवा बैठा।
शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के अंतर्गत आते ढली थाना में एक सैक्सटॉर्शन का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें व्यक्ति ने इस कदर युवक को पीड़ित किया कि वह डरा-सहमा हुआ उसके खाते में 8 लाख रुपए जमा करवा बैठा। आरोपी उसे फोन पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकियां देता रहा और युवक ने चैक और यूपीआई के माध्यम से 8 लाख रुपए उसके खाते में जमा करवाए हैं। पुलिस ने युवक की शिकायत पर बीएनएस की 318 (4) के तहत मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में युवक ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से अभिषेक तिवारी नाम का व्यक्ति उसे धमका रहा है और उसकी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस पर उसने अभिषेक तिवारी की मांग पर चैक के माध्यम से 3 लाख और यूपीआई के माध्यम से 5 लाख (कुल 8 लाख रुपए) की राशि अभिषेक तिवारी नामक व्यक्ति के खाते में जमा करवाई है। यह सारी राशि उसने अपने एसबीआई संजौली शाखा से करवाई है। 8 लाख रुपए की राशि जमा करवाने के उपरांत भी उक्त व्यक्ति उसे फिर से वही धमकियां देता रहा, जिससे तंग आकर पीड़ित युवक के पास पुलिस में शिकायत के अलावा कोई रास्ता नहीं रहा और उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस लोगों को बार-बार सचेत रहने के लिए कहती है और मोबाइल पर भी फोन करने से पहले सचेत रहने की रिंगटोन बजती है, लेकिन बावजूद इसके लोग ठगी का शिकार बन जाते हैं। समय रहते पुलिस को सूचना दें, ताकि पुलिस ऐसे लोगों को दबोच सके। युवक की शिकायत पर ढली पुलिस थाना में सैक्सटॉर्शन का मामला दर्ज किया गया है, जिसकी तफ्तीश की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here