Edited By Vijay, Updated: 01 Apr, 2023 08:55 PM

1 से 5 अप्रैल तक मनाए जाने वाले जोगिंद्रनगर के राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले का आज विधिवत शुभारंभ हो गया। पुराने मेला मैदान में चौहारघाटी के आराध्य देव श्री हुरंग नारायण व पहाड़ी बजीर देव श्री पाशाकोट सहित उपस्थित समस्त देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना...
जोगिंद्रनगर (लक्की): 1 से 5 अप्रैल तक मनाए जाने वाले जोगिंद्रनगर के राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले का आज विधिवत शुभारंभ हो गया। पुराने मेला मैदान में चौहारघाटी के आराध्य देव श्री हुरंग नारायण व पहाड़ी बजीर देव श्री पाशाकोट सहित उपस्थित समस्त देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद आराध्य देव श्री हुरंग नारायण व देव श्री पाशाकोट की अगवानी में देवी-देवताओं की भव्य जलेब निकली। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने जलेब की अगवानी की। इसके बाद डीसी ने मेला मैदान जोगिंद्रनगर में मेले का झंडा फहराकर विधिवत शुभारंभ किया।

इस मौके पर डीसी ने समस्त प्रदेश वासियों को लघु शिवरात्रि मेला जोगिंद्रनगर की बधाई देते हुए कहा कि मेले व त्यौहार हमारी पुरातन संस्कृति और जीवन शैली के आधार हैं। इन लोक उत्सवों के माध्यम से नई ऊर्जा, नए उल्लास, नई उमंग और नए उत्साह का संचार होता है। उन्होंने कहा कि इन मेलों के आयोजन से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है बल्कि इस तरह के आयोजन सांप्रदायिक सद्भाव को सुदृढ़ बनाने तथा सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में भी अहम योगदान देते हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की समृद्ध देव संस्कृति की पहचान न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी है। लघु शिवरात्रि मेला जोगिंद्रनगर में प्रतिवर्ष हमारी श्रद्धा व आस्था के प्रतीक सैंकड़ों देवी-देवता अपना आशीर्वाद देने यहां पहुंचते हैं। देवी देवताओं के आगमन से पूरा जोगिन्दर नगर देवमयी हो जाता है, साथ ही कहा कि मेले के दौरान देवी-देवताओं के आगमन एवं मेल मिलाप से जहां हमारी प्राचीन देव संस्कृति को बल मिलता है तो वहीं अधिक मजबूत व समृद्ध भी होती है, साथ ही इस तरह के आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी को देश की इस समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जानने व सहेजने का सुअवसर भी प्राप्त होता है। इससे पहले उन्होंने विभागीय प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया।
मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर कृष्ण कुमार शर्मा ने सभी देवी-देवताओं के साथ मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी रखी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर, तहसीलदार डॉ. मुकुल अनिल शर्मा, मेला समिति के सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य, विभिन्न पंचायतीराज व शहरी निकाय संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here