Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2025 10:40 PM

पुलिस थाना बद्दी की टीम ने गश्त के दौरान देर रात बाईपास रोड न्यू बस स्टैंड बद्दी के पास एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है।
बद्दी (ठाकुर): पुलिस थाना बद्दी की टीम ने गश्त के दौरान देर रात बाईपास रोड न्यू बस स्टैंड बद्दी के पास एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार न्यू बस स्टैंड के पास एक युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। टीम द्वारा उपरोक्त युवक को मौके पर काबू किया गया तथा जांच के दौरान उसके कब्जे से कुल 7.57 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अभिषेक पाल निवासी गांव पसतौर नई बस्ती तहसील व जिला बरेली (उ.प्र.)के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना बद्दी में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।