Edited By Kuldeep, Updated: 08 Nov, 2024 01:18 PM
जिला सोलन के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डगशाई में बीती रात एक तेंदुआ देखा गया। जानकारी के अनुसार वीरवार रात्रि करीब 8:00 बजे कुमारहट्टी से मात्र 3 किलोमीटर दूर डगशाई के चेरिंगक्रॉस अन्हेच मार्ग पर मिलिट्री फार्म के नजदीक अपने काम से घर वापिस जा रहे...
कुमारहट्टी (नवीन) जिला सोलन के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डगशाई में बीती रात एक तेंदुआ देखा गया। जानकारी के अनुसार वीरवार रात्रि करीब 8:00 बजे कुमारहट्टी से मात्र 3 किलोमीटर दूर डगशाई के चेरिंगक्रॉस अन्हेच मार्ग पर मिलिट्री फार्म के नजदीक अपने काम से घर वापिस जा रहे ग्रामीणों को सड़क किनारे तेंदुआ दिखाई दिया। गनीमत ये रही कि सभी लोग अपनी कार से जा रहे थे। अगर कोई पैदल होता तो उसकी जान जोखिम में पड़ सकती थी। कार देख कर भी तेंदुआ बिलकुल भी भयभीत नहीं हुआ। गौरतलब है कि छावनी क्षेत्र होने के चलते, इस पूरे क्षेत्र में चारों तरफ घना जंगल है।
जिस कारण जंगली जानवर यहां सड़कों पर चहल कदमी करते देखे जा सकते हैं। स्थानीय ग्रामीण लोकेश, विक्रम, प्रवीण, राजू व नरेश ने बताया कि, तेंदुआ काफी बड़ा था। वह जैसे ही गाड़ी की लाइट पड़ी वह आराम से चलता हुआ सड़क से नीचे की ओर उतर गया। क्षेत्र में तेंदुए दिखाई देने के कारण स्थानीय ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणों का कहना है कि, यह मार्ग उनके घर आने-जाने का मुख्य रास्ता है वह इस पर लोगों की काफी आवाजाही रहती है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से इस दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया है।