Edited By Jyoti M, Updated: 10 Feb, 2025 04:54 PM
![kullu people crossing the river on rafts](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_54_238863256raft-ll.jpg)
भुंतर में लोगों ने पुल निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने की मांग की है। नरेश कुमार, महेंद्र ठाकुर, गोविंद, लेस राम, पवन कुमार, राजीव और संजय ने कहा कि जून महीने में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। इससे पुल निर्माण कार्य प्रभावित हो सकता है। इसलिए जून...
कुल्लू, (शम्भू): भुंतर में लोगों ने पुल निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने की मांग की है। नरेश कुमार, महेंद्र ठाकुर, गोविंद, लेस राम, पवन कुमार, राजीव और संजय ने कहा कि जून महीने में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। इससे पुल निर्माण कार्य प्रभावित हो सकता है। इसलिए जून से पहले पुल को तैयार किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन दिनों पुल बंद होने के कारण लोग राफ्ट में नदी पार कर रहे हैं।
इससे लोग रिवर राफ्टिंग का भी आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 20 रुपए में राफ्ट के जरिये लोग नदी को पार कर रहे हैं। अन्य दिनों में यदि रिवर राफ्टिंग करनी हो तो 800 रुपए से 1000 रुपए लिए जाते हैं। इन दिनों 20 रुपए में यह काम हो रहा है। इन लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि पुल निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और लोगों को जल्द पुल की सुविधा मुहैया करवाई जाए।