दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को नहीं मिला न्याय, अपराधी पकड़ से बाहर

Edited By Kuldeep, Updated: 04 Sep, 2023 07:28 PM

kullu girl rape justice no

वारदात, मर्डर, दुष्कर्म व अन्य संगीन जुर्म के बाद पुलिस अपराधी को पकड़ लेती है। जब अपराधी वारदात के 11 महीने बाद भी पकड़ में न आए तो सवाल उठना भी लाजिमी है।

कुल्लू (शम्भू): वारदात, मर्डर, दुष्कर्म व अन्य संगीन जुर्म के बाद पुलिस अपराधी को पकड़ लेती है। जब अपराधी वारदात के 11 महीने बाद भी पकड़ में न आए तो सवाल उठना भी लाजिमी है। मनाली में गत वर्ष 2 नवम्बर को 2 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ परंतु अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस केस के पटाक्षेप के लिए एस.आई.टी. का भी गठन हुआ, लेकिन अपराधियों तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है। पुलिस का दावा है कि मामले की जांच चल रही है और इसमें कामयाबी मिलने की उम्मीद भी है। पुलिस ने इलाके में 50 से अधिक लोगों से पूछताछ भी की। सी.सी.टी.वी. फुटेज भी खंगाली गई, लेकिन दुष्कर्म को अंजाम देने वाले अपराधी अभी पकड़ से बाहर हैं।

इस संगीन जुर्म को एक व्यक्ति ने अंजाम दिया या इसमें एक से अधिक की संलिप्तता है, इसका भी पुलिस पता लगाएगी। इधर, लड़की के परिजन दर-दर भटकने को विवश हैं। मासूम बच्ची की पीड़ा भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में परिजनों की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं। मेहनत-मजदूरी करके रोटी का जुगाड़ करने वाले परिजनों के लिए यह भी मुश्किल है कि वे बार-बार बच्ची के इलाज के लिए जाएं या रोटी का जुगाड़ करें। नेपाली परिवार के लिए एक जगह टिके रहना भी मुश्किल है क्योंकि ये काम की तलाश में जगह-जगह जाते हैं। इस परिवार को बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वालों का 11 महीने बाद खुले घूमना भी रास नहीं आ रहा है और इसका मलाल भी है।

दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर थक गया
लड़की के पिता ने कहा कि वह पुलिस महकमे के दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर थक गया है। एस.पी. दफ्तर भी करीब 10 बार गया। पुलिस विभाग यही आश्वासन दे रहा है कि हम अपराधियों को पकड़ेंगे। वारदात वाले दिन 2 साल की बच्ची झाडिय़ों में फैंकी हुई मिली थी। अब बच्ची को दर्द हो रहा है और उसका इलाज करवाना पड़ रहा है।

मानवता हुई शर्मसार
देवभूमि में मासूम बच्ची के साथ हुई इस वारदात ने मानवता को शर्मसार कर दिया। मनाली में इस घटना के बाद लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर ङ्क्षचतित हैं। कई लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि मनाली में मासूम बच्ची के साथ हुई ऐसी दरिंदगी के कारण ही त्रासदी से साक्षात्कार हुआ। इतनी भारी तबाही हुई।

सोते हुए अचानक जाग जाती है सहमी हुई बच्ची
दरिंदगी की शिकार बच्ची सोते हुए अचानक जाग जाती है। यह बात बच्ची के माता-पिता ने कही। उन्होंने बताया कि बच्ची को दर्द भी होता है और कई बार रात भर रोती रहती है। लड़की के इलाज के लिए सरकार आर्थिक मदद भी करे। एस.पी. कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि इस घटना की पुलिस बारीकी से छानबीन कर रही है। कई बातों का पता चला भी है, लेकिन पुलिस समय आने पर हर बात सांझा करेगी। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!