Edited By Kuldeep, Updated: 04 May, 2025 05:12 PM

बरोटीवाला पुलिस ने उद्घोषित अपराधी को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक फरमान (32) पुत्र सागर निवासी हाऊस नम्बर 406, आनंद कालोनी ओल्ड हमीदा, तहसील व जिला यमुनानगर हरियाणा को पीओ सैल बद्दी की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरोटीवाला (ठाकुर): बरोटीवाला पुलिस ने उद्घोषित अपराधी को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक फरमान (32) पुत्र सागर निवासी हाऊस नम्बर 406, आनंद कालोनी ओल्ड हमीदा, तहसील व जिला यमुनानगर हरियाणा को पीओ सैल बद्दी की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे 27 जुलाई, 2023 को नालागढ़ कोर्ट द्वारा उद्घोषित अपराधी करार किया गया था। तब से आरोपी फरार था। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।