Edited By Vijay, Updated: 17 Oct, 2024 03:39 PM
कसौली में खुशवंत सिंह लिटरेचर फैस्टीवल का आगाज हो गया है। कार्यक्रम का आयोजन कसौली क्लब में 18, 19 व 20 अक्तूबर तक किया जाएगा। खुशवंत सिंह लिटरेचर फैस्टीवल इस वर्ष 'प्रतिरोध और नवीनीकरण’ थीम पर आयोजित किया जाएगा।
कसौली (जितेंद्र): कसौली में खुशवंत सिंह लिटरेचर फैस्टीवल का आगाज हो गया है। कार्यक्रम का आयोजन कसौली क्लब में 18, 19 व 20 अक्तूबर तक किया जाएगा। खुशवंत सिंह लिटरेचर फैस्टीवल इस वर्ष 'प्रतिरोध और नवीनीकरण’ थीम पर आयोजित किया जाएगा। इस फैस्टीवल में कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। इस फैस्टीवल में साहित्यिक चर्चाओं के अलावा विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी अपने अनुभव और दृष्टिकोण सांझा करते हैं। इस वर्ष इस कार्यक्रम में बहुत से जाने-माने लेखक, राजनीतिज्ञ व वक्ता हिस्सा ले रहे हैं।
इस कार्यक्रम में इस वर्ष अलेक्स ट्रैवलिं, अमित वर्मा, अमिताभ कांत, अनंत कृष्णन, अन्नय राय, अरुंधति सुब्रमण्यम, बालाजी विट्ठल, भूपेंद्र चौबे, देवदत्त पटनायक, फिरोजी गुजराल, गार्गी रावत, इम्तियाज अली, ज्योति मल्होत्रा, कल्पना शंकर, कांति वाजपेयी, एल सुब्रमण्यम, मनीष तिवारी, मनराज ग्रेवाल शर्मा, नमिता देवीदयाल, नेहा भट्ट, निरुपमा, नुसरत एफ जाफरी, प्रह्लाद कक्कड़, प्रेम शंकर झा, प्रबल दास गुप्ता,राधा कुमार, राहुल सिंह, रोहन भट्ट, सौरभ कृपाल, सुहासिनी हैदर सहित बहुत सी नामचीन हस्तियां इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। बता दें कि खुशवंत सिंह लिटरेचर फैस्टीवल की शुरूआत वर्ष 2012 में हुई थी। भारत के अलावा लंदन में भी खुशवंत सिंह लिटरेचर फैस्टीवल आयोजित किया जाता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here