Edited By Vijay, Updated: 19 May, 2023 06:44 PM
मनाली-लेह मार्ग पर बारालाचा दर्रे में परिवार के साथ लेह से मनाली आ रहे एक पर्यटक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान दिवाकरन पलंगल (68) पुत्र केके गोविंदन नायर निवासी तिरुवनंतपुरम वल्लक्कदावो केरल के रूप में हुई है। ठंड और ऑक्सीजन की कमी मौत का कारण...
केलांग (ब्यूरो): मनाली-लेह मार्ग पर बारालाचा दर्रे में परिवार के साथ लेह से मनाली आ रहे एक पर्यटक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान दिवाकरन पलंगल (68) पुत्र केके गोविंदन नायर निवासी तिरुवनंतपुरम वल्लक्कदावो केरल के रूप में हुई है। ठंड और ऑक्सीजन की कमी मौत का कारण बताया जा रहा है। वीरवार को लेह से मनाली की ओर आ रहा वाहनों का काफिला रात 11 बजे बर्फ के चलते बारालाचा में फंस गया। हालांकि पुलिस ने आधी रात तक रैस्क्यू अभियान चलाकर 65 लोगों को सुरक्षित केलांग पहुंचाया लेकिन एक व्यक्ति की बारालाचा दर्रे में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केरल का यह परिवार टैम्पो ट्रैवलर में लेह से मनाली आ रहा था। हालांकि वाहन 3 बजे बारालाचा पहुंच गया था लेकिन हिमपात का क्रम शुरू होने व ट्रैवलर के बर्फ में फंसने से ये लोग दर्रे में फंस गए। देर रात पुलिस ने सभी को रैस्क्यू कर सुरक्षित केलांग पहुंचाया। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हालात सामान्य होने तक सफर न करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here