Edited By Jyoti M, Updated: 11 Feb, 2025 09:33 AM
![kccb officials told about the bank s plans in village gahara](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_33_125105408camp-ll.jpg)
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित शाखा कालेअंब ने नाबार्ड के सहयोग से ग्राम पंचायत कालेअंब के गांव गहरा में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया।
हमीरपुर। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित शाखा कालेअंब ने नाबार्ड के सहयोग से ग्राम पंचायत कालेअंब के गांव गहरा में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया। इस शिविर में शाखा प्रबंधक ललित कुमार ने ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार ऋण, वाहन ऋण, गृह निर्माण ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और कई अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होनें महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए भी प्रेरित किया और बैंक की जमा योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कैशलेस बैंकिंग के बारे में भी बताया तथा ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए।