Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jul, 2025 04:46 PM

गग्गल थाना के अंतर्गत एक युवक की गिरने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक सैनी (26) अपने घर में भाई के साथ रात को सोया हुआ था कि लगभग 1:30 बजे जब उसके भाई की नींद खुली तो उसने देखा कि अभिषेक बिस्तर पर नहीं है।
कांगड़ा (कालड़ा): गग्गल थाना के अंतर्गत एक युवक की गिरने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक सैनी (26) अपने घर में भाई के साथ रात को सोया हुआ था कि लगभग 1:30 बजे जब उसके भाई की नींद खुली तो उसने देखा कि अभिषेक बिस्तर पर नहीं है। बाथरूम की लाइट जलते देख उसने सोचा कि उसका भाई बाथरूम गया है।
लगभग 3 बजे भी उसका भाई बिस्तर पर नहीं था तो उसने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो उसका भाई फर्श पर गिरा हुआ था। उसे उपचार के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 की तरह मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।