Edited By Jyoti M, Updated: 15 Mar, 2025 10:01 AM

भ्रांता पंचायत के अंतर्गत पत्नी द्वारा पति की कथित हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है तथा मामले की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार सुलह विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थुरल से कुछ ही दूरी पर भ्रांता...
थुरल, (जम्वाल): भ्रांता पंचायत के अंतर्गत पत्नी द्वारा पति की कथित हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है तथा मामले की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार सुलह विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थुरल से कुछ ही दूरी पर भ्रांता पंचायत से ये मामला सामने आया है।
बता दें कि प्रवासी वेदप्रकाश पुत्र वीरपाल अपनी पत्नी राजमाला व दो बच्चों के साथ लंबे समय से भ्रांता पंचायत में रह रहा था तथा एक ठेकेदार के पास काम करता था। वेदप्रकाश शराब पीने का आदी था, जिसे उसकी पत्नी सहन नहीं कर पाई और उसने बीती रात को उसका गला घोंट दिया तथा साथ ही कमरे में पड़े प्लास के साथ बार-बार वार किए और उसकी हत्या कर दी। पंचायत प्रधान राज धीमान व पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं और छानबीन शुरू कर दी गई।