Edited By Jyoti M, Updated: 09 Dec, 2024 12:20 PM
जिला कांगड़ा में दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद लगातार बढ़ रही सूखी ठंड लोगों को जकड़ रही है। दिन भर धूप खिलने के साथ ठंडी हवाओं ने मौसम को ठंडा बनाए रखा, जबकि शाम के बाद मौसम ने हल्की करवट बदलते हुए धौलाधार पर्वत श्रेणी को बादलों ने अपनी...
धर्मशाला, (प्रियंका): जिला कांगड़ा में दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद लगातार बढ़ रही सूखी ठंड लोगों को जकड़ रही है। दिन भर धूप खिलने के साथ ठंडी हवाओं ने मौसम को ठंडा बनाए रखा, जबकि शाम के बाद मौसम ने हल्की करवट बदलते हुए धौलाधार पर्वत श्रेणी को बादलों ने अपनी आगोश में ले लिया।
बादलों के इकट्ठे होने से जिला कांगड़ा के लोगों को बारिश होने की उम्मीद जगी है। साथ ही चंगर क्षेत्र में खेती के लिए बारिश की बूंदों का इंतजार कर रहे किसानों के माथे पर भी उम्मीद की लकीरें पैदा हुई हैं।
उधर, मौसम विभाग की मानें तो सोमवार और मंगलवार को जिला कांगड़ा में उच्च, मध्यम और पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है ।