Edited By Vijay, Updated: 20 Jun, 2023 08:47 PM

अवैध सट्टेबाजी करने और इसके लिए दूसरे व्यक्ति के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर उन खातों से लाखों रुपए का लेनदेन करने के मामले में कांगड़ा पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बैंक खाते खुलवाकर लाखों का लेनदेन करने का है मामला
धर्मशाला (ब्यूरो): अवैध सट्टेबाजी करने और इसके लिए दूसरे व्यक्ति के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर उन खातों से लाखों रुपए का लेनदेन करने के मामले में कांगड़ा पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले बैजनाथ-पपरोला के 2 युवाओं को पिछले सप्ताह ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था जबकि सोमवार शाम को मोहाली स्थित 2 फ्लैटों में दबिश देकर उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के 9 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 5 छत्तीसगढ़ और 4 यूपी के हैं, साथ ही मामले में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं जिन पर मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
आरोपियों के कब्जे से ये सब हुआ बरामद
मंगलवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बैजनाथ-पपरोला से गिरफ्तार आरोपियों से 10 लैपटॉप, 1 सीपीयू व 1 हार्ड डिस्क, 6 मोबाइल फोन, 34 पासबुक, 27 चैक बुक, 24 एटीएम कार्ड, 20 सिम कार्ड तथा 2 पासपोर्ट मिले थे। वहीं मोहाली में दबिश के दौरान गिरफ्तार 9 आरोपियों से 3 लैपटॉप, 32 मोबाइल फोन, 10 एटीएम कार्ड, 13 सिम कार्ड, 1 जियो फाइबर, 1 पासपोर्ट, 7 आधार कार्ड, 8 पैन कार्ड तथा 3 वोटर कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस को आरोपियों के 4 ठिकानों की सूचना मिली थी जिनमें से 2 ही जगहों पर दबिश दी गई। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की प्रॉपर्टी की भी जानकारी मिली है जिस पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
धर्मशाला, बैजनाथ तथा पपरोला के हैं बैंक खाते
एसपी ने कहा कि जांच में सामने आए बैंक खाते धर्मशाला, बैजनाथ तथा पपरोला के हैं तथा खाते किनके हैं और पैसे का लेनदेन कैसे होता था, इसकी जांच जारी है। पुलिस के हाथ जो सबूत लगे हैं उनके आधार पर खाता धारकों से लेकर संबंधित बैंक प्रबंधन से भी ट्रांजैक्शन को लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह करोड़ों रुपए के लेनदेन वाला गिरोह है, जल्द ही मामले में और अधिक गिरफ्तारियां होंगी। इसके लिए यूपी और छत्तीसगढ़ के लिए भी टीमें रवाना की गई हैं। मोहाली से गिरफतार 9 आरोपियों को 22 जून तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
ये था मामला
सदर थाना धर्मशाला के अंतर्गत शामनगर स्थित पीजी में रह रहे चम्बा की चुराह तहसील के मांडका गांव निवासी अनिल कुमार ने 15 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया कि साहिल निवासी फटाहर बैजनाथ ने उसका और पीजी में रह रहे अन्य कई युवकों के बैंक में खाते खुलवाए थे। अनिल का बैंक खाता कोतवाली बाजार स्थित केनरा बैंक में 20 फरवरी, 2023 को खुलवाया था और आरोपी साहिल ने उसको बैंक डिटेल नहीं दी। इसके बाद उसने 13 जून को बैंक में जाकर बैंक स्टेटमैंट निकलवाई तो उसके खाते से करीब 65 लाख रुपए का अवैध लेनदेन हुआ था। साहिल को गिरफ्तार करने के बाद पपरोला निवासी सुमित की संलिप्तता मामले में मिली थी, जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया और अन्य व्यक्तियों की जानकारी मिली जिस पर पुलिस ने 9 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here