Edited By Jyoti M, Updated: 08 Dec, 2024 11:52 AM
स्मार्ट सिटी धर्मशाला के तहत आते फोरेंसिक विभाग कार्यालय की तरफ जाने वाले पेवर ब्लॉक रोड में खुला पड़ा चैंबर हादसों को न्यौता दे रहा है। इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी पाल कुमार व अन्य लोगों का कहना है कि बीते करीब एक माह से यह चैंबर ऐसे ही खुला...
धर्मशाला, (विवेक) स्मार्ट सिटी धर्मशाला के तहत आते फोरेंसिक विभाग कार्यालय की तरफ जाने वाले पेवर ब्लॉक रोड में खुला पड़ा चैंबर हादसों को न्यौता दे रहा है। इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी पाल कुमार व अन्य लोगों का कहना है कि बीते करीब एक माह से यह चैंबर ऐसे ही खुला पड़ा हुआ है।
हालांकि कुछ लोगों ने यहां आकर इस चैंबर के ईद-गिर्द पेवर ब्लॉक रखकर खानापूर्ति कर दी। कुछ दिन पहले भी यहां चैंबर में गिरने से बाइक सवार बाल-बाल बच गया है। उन्होंने संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि शीघ्र इस खुले चैंबर को दुरुस्त किया जाए।
उधर, जलशक्ति विभाग मंडल धर्मशाला के अधिशासी अभियंता सुमित विमल कटोच ने कहा कि मामला मेरे ध्यान में है। इसे जल्द ही दुरुस्त करवा दिया जाएगा।