Edited By Kuldeep, Updated: 30 Nov, 2024 05:25 PM
नगरोटा बगवां थाना के अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के सिर पर तेज हथियार से वार किया गया।
कांगड़ा (कालड़ा): नगरोटा बगवां थाना के अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के सिर पर तेज हथियार से वार किया गया। थाना प्रभारी चमन लाल ने बताया कि देर रात्रि गाली-गलौच के बाद मारपीट हुई तथा एक बुजुर्ग महिला के सिर पर तेज हथियार से वार किया। इस पर महिला की हालत गंभीर हो गई जोकि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में वेंटिलेटर पर उपचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में प्यारेलाल निवासी रजियाणा ने पुलिस में आकर मुकद्दमा दर्ज करवाया। जिस पर आरोपी दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रीतम चंद पुलिस की हिरासत में है तो उसका दूसरा भाई टांडा में उपचाराधीन है जिसकी गिरफ्तारी भी पुलिस ने डाल दी है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत हत्या का प्रयास करने पर मामला दर्ज किया है। मामले की छानबीन की जा रही है