Edited By Kuldeep, Updated: 27 Jan, 2025 11:17 PM

चम्बा जिला के तीसा थाना के अंतर्गत एक विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को पति व पत्नी कमरे में सोए हुए थे।
कांगड़ा (कालड़ा): चम्बा जिला के तीसा थाना के अंतर्गत एक विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को पति व पत्नी कमरे में सोए हुए थे। पति जब सुबह उठकर शौच के लिए गया तो वापस आकर देखा उसकी पत्नी कमरे में न थी। उसने तलाश की तो ऊपर वाली मंजिल में जाकर देखा तो वह फंदे से लटकी हुई पाई गई। कमरे के अंदर से कुंडी बंद थी। उसका पति खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसा व पंखे से नीचे उतारा तब तक वह अचेत हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार उसने इसकी सूचना अपने ससुराल को दी जिस पर उसके ससुर, चाचा ससुर आदि रिश्तेदार ससुराल पक्ष से आए। रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय से तबीयत ठीक न होने के कारण मानसिक तनाव में थी। उसे उपचार के लिए पहले चम्बा अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया जहां रात्रि उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अभी तक किसी ने मौत के पीछे कोई आशंका व्यक्त नहीं की। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम करवाया है।