Edited By Jyoti M, Updated: 29 Sep, 2024 10:52 AM
ज्वालामुखी के पास कथोग में तेज रफ्तार कार चालक ने निजी संस्थान के बाहर खड़ी 4 छात्राओं को टक्कर मार घायल कर दिया।
हिमाचल डेस्क (जोशी): ज्वालामुखी के पास कथोग में तेज रफ्तार कार चालक ने निजी संस्थान के बाहर खड़ी 4 छात्राओं को टक्कर मार घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार कार (नंबर पी.बी. 10जीसी-9133) ज्वालामुखी की ओर आ रही थी कि अचानक चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार संस्थान के बाहर खड़ी 4 छात्राओं से जा टकराई।
निजी फार्मेसी संस्थान में छात्राएं छुट्टी के बाद सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही थीं। हादसे के बाद संस्थान के छात्र भड़क गए, जिन्हें प्रधानाचार्य डा. आशावत ने शांत किया और घायल छात्राओं को ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल हुई छात्राओं रितिका, कशिश, साक्षी व रिया का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालांकि चारों की स्थिति सामान्य है।
हादसे की सूचना मिलने पर ए.एस. आई. कर्म सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। थाना प्रभारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी पुष्टि डी.एस. पी. ज्वालामुखी आर.एस. जसवाल ने की है।