Edited By Jyoti M, Updated: 31 Dec, 2024 11:00 AM
नगरोटा बगवां थाना के अंतर्गत बड़ोह चौकी के तहत एक नेपाली व्यक्ति जो मेहनत-मजदूरी करता था, की गिरने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण (40) निवासी नेपाल, डोरू पंचायत में एक किराए के कमरे पर रहता था।
कांगड़ा, (कालड़ा): नगरोटा बगवां थाना के अंतर्गत बड़ोह चौकी के तहत एक नेपाली व्यक्ति जो मेहनत-मजदूरी करता था, की गिरने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण (40) निवासी नेपाल, डोरू पंचायत में एक किराए के कमरे पर रहता था।
27 दिसम्बर को सीढ़ियां चढ़ते अचानक गिर गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है।