Edited By Jyoti M, Updated: 14 Mar, 2025 11:57 AM

पंजाब-हिमाचल मध्य बहती चक्की नदी में अवैध माइनिंग करते हुए 1 जे.सी.बी. मशीन और 3 टिप्परों के साथ 7 आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एस.एस.पी. पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि गत सायं करीब 4 बजे चक्की दरिया में गांव हाड़ा के नजदीक...
नूरपुर, पठानकोट, (कंवल): पंजाब-हिमाचल मध्य बहती चक्की नदी में अवैध माइनिंग करते हुए 1 जे.सी.बी. मशीन और 3 टिप्परों के साथ 7 आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एस.एस.पी. पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि गत सायं करीब 4 बजे चक्की दरिया में गांव हाड़ा के नजदीक अवैध खनन के संबंध में खुफिया सूत्रों के माध्यम से सूचना मिलने पर छापेमारी की तो प्रत्येक टिप्पर में लगभग 300 फुट कच्चा माल भरा हुआ था जिस पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमरजीत सिंह निवासी ग्राम तरगना तह. नूरपुर, बोध राज निवासी गांव बनयाना (नूरपुर), सुभाष निवासी ग्राम कुठेड़ थाना शाहपुरकंडी जिला पठानकोट, विशाल सिंह निवासी ग्राम बधानी, थाना मामून कोट, जिला पठानकोट, अनिल गुलेरिया निवासी ग्राम रोड तह. नूरपुर, अली निवासी ग्राम सुखनियाल थाना धारकलां जिला पठानकोट व सेहल निवासी गांव मेहरा, तह. नूरपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।