Edited By Jyoti M, Updated: 29 Jul, 2025 10:59 AM

बीती रात हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में हुई भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। बारिश इतनी भीषण थी कि कई घर और वाहन मलबे में दब गए। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक दो लोगों की दुखद मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति अभी...
हिमाचल डेस्क। बीती रात हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में हुई भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। बारिश इतनी भीषण थी कि कई घर और वाहन मलबे में दब गए। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक दो लोगों की दुखद मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है जिसकी तलाश लगातार जारी है।
मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि ''बीती रात मंडी में भारी बारिश के चलते हर तरफ तबाही हुई है कई घर और वाहन मलबे में दब गए। दो लोगों की मौत भी चुकी है और एक अभी भी लापता है जिसकी तलाश जारी है। इस हुई तबाही हो लेकर कंगना रनौत ने दुख जताया है। उन्होनें पोस्ट करते हुए लिखा है कि मंडी शहर में कल रात हुई भीषण बारिश ने भारी तबाही और पीड़ा पहुंचाई है।
हमने दो अनमोल जीवन खो दिए, कुछ नागरिक अब भी लापता हैं। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं। कई वाहन मलबे में दब गए हैं, घरों को भारी नुकसान हुआ है। इन हृदयविदारक हालातों ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदना और मन से खड़ी हूं। प्रशासन से मेरी लगातार बात हो रही है- राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता पर चल रहे हैं।''
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे निचले इलाकों और नदी-नालों के किनारे के क्षेत्रों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। कंगना ने इस कठिन घड़ी में सभी से एक-दूसरे की मदद करने का आग्रह किया और प्रभु से सभी की रक्षा करने की प्रार्थना की। प्रशासन और स्थानीय निवासी मिलकर इस आपदा से निपटने का प्रयास कर रहे हैं।