सरकार और प्रशासन की अनदेखी का शिकार हुआ कंदरौर पुल, जगह-जगह पड़े गड्ढे

Edited By Vijay, Updated: 19 Jan, 2020 08:15 PM

kandror bridge in bad condition

एशिया के सबसे ऊंचे पुलों में शुमार कंदरौर पुल आज प्रदेश सरकार और प्रशासन की अनदेखी के चलते अपनी हालत पर आंसू बहाने को मजबूर है। जी हां, शिमला-धर्मशाला नैशनल हाईवे-103 पर स्थित इस पुल पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं, जिस कारण यहां से गुजरने वाले पर्यटकों...

बिलासपुर (मुकेश): एशिया के सबसे ऊंचे पुलों में शुमार कंदरौर पुल आज प्रदेश सरकार और प्रशासन की अनदेखी के चलते अपनी हालत पर आंसू बहाने को मजबूर है। जी हां, शिमला-धर्मशाला नैशनल हाईवे-103 पर स्थित इस पुल पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं, जिस कारण यहां से गुजरने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारी केवल आश्वासन तक ही सीमित नजर आ रहे हैं। रोजाना इस पुल से शिमला, सोलन सहित बिलासपुर से हमीरपुर, धर्मशाला और चम्बा की ओर पर्यटकों व स्थानीय लोगों के हजारों वाहनों गुजरते हैं। बरसात के चलते जब इन गड्ढों में पानी भर जाता है तो गड्ढे दिखाई नहीं देते और छोटे वाहन दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं।
PunjabKesari, Kandror Bridge Image

बता दें कि हर साल धर्मशाला में होने वाले विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदेश के कई विधायकों और मंत्रियों के वाहन इस पुल पर से होकर गुजरते है लेकिन प्राचीन व ऐतिहासिक पुल की जर्जर हालत की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया है। वहीं पुल की अनदेखी पर स्थानीय लोगों व दुकानदारों का कहना है कि बीते डेढ़ साल से पुल पर गड्ढे पड़े हुए हैं लेकिन सम्बन्धित विभाग द्वारा आज तक इसकी मुरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया है जिसके कारण पुल पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से पुल की जल्द मुरम्मत करवाने की अपील भी की है।
PunjabKesari, Kandror Bridge Image

वहीं कंदरौर पुल की जर्जर हालत को लेकर जब डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल से बात की गई तो उन्होंने यह माना कि कंदरौर पुल में पानी की निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते पुल की हालत खस्ता हुई है, साथ ही उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से इस बाबत बात करने और कंदरौर पुल सहित अन्य पुलों की खस्ता हालत को जल्द सुधारने का भी आश्वासन दिया है। बता दें कि कंदरौर पुल का उद्घाटन 16 जून, 1965 को यूनियन मिनिस्टर ऑफ ट्रांसपोर्ट राज बहादुर द्वारा किया गया था।
PunjabKesari, DC Bilaspur Image

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!