Edited By Vijay, Updated: 24 May, 2025 06:41 PM

सोलन में आयोजित धार्मिक समागम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। इसके कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ वीकैंड पर शिमला घूमने जा रहे पर्यटकों को 2 से 3 घंटे जाम में फंसे रहना पड़ा।
सोलन (ब्यूरो): सोलन में आयोजित धार्मिक समागम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। इसके कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ वीकैंड पर शिमला घूमने जा रहे पर्यटकों को 2 से 3 घंटे जाम में फंसे रहना पड़ा। स्थिति यह हो गई कि हजारों की संख्या में पहुंचे वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग ही नहीं थी, जिसके कारण रबौन में चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग की डबललेन की एक लेन में श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्क कर दिया या यूं कहें कि शिमला व चंडीगढ़ की ओर जाने वाली दोनों लेन की एक-एक लेन इन श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग्स बना दी गईं।
एनएच की सर्विसलेन तो पहले ही हजारों वाहनों से भरी हुई थी। इससे ट्रैफिक सिर्फ एक लेन से संचालित हो रहा था, जिसके कारण लम्बा जाम लग गया। जाम के चलते रबौन में 2 से 3 किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतार लग गई। रबौन एरिया में ही नहीं, बल्कि सब्जी मंडी के बाहर भी एनएच की डबललेन की एक लेन काे पार्किंग बना दिया और श्रद्धालुओं के वाहनों को वहां पर खड़ा कर दिया गया। सर्विसलेन तो छोड़ो मुख्य लेन में पार्क किए गए वाहन जाम का कारण बने, लेकिन इन्हें हटाया नहीं गया।
मजेदार बात यह है कि पुलिस शहर में आम दिनों में एनएच में सर्विस लेन पर खड़े वाहनों के चालान करती है। पिछले दिनों में पंचायत समिति की बैठक में भाग लेने आए बीडीसी सदस्यों के वाहनों के चालान का मामला भी सुर्खियों में रहा था। वहीं लोगों का कहना है कि सोलन में 20 जून से 23 जून तक राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का आयोजन हो रहा है, क्या उस समय प्रशासन आम आदमी को भी एनएच की मुख्य लेन की एक लेन में वाहन पार्क करने की अनुमति देगा? उधर, सोलन से आगे कंडाघाट और कुमारहट्टी के बीच भी पर्यटकों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। शिमला और चायल की ओर घूमने निकले पर्यटक समलेच से ही रेंगते वाहनों की कतार में फंस गए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here