Job Alert : हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा, ये एजैंसी भरने जा रही 321 पद...21 अप्रैल तक करें आवेदन

Edited By Vijay, Updated: 18 Apr, 2023 06:45 PM

job alert

हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए इंटरव्यू के आधार पर नौकरी पाने का बेहद सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश की भर्ती एजैंसी एचपीयूएसएसए ने सीधे इंटरव्यू के माध्यम से (321)...

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए इंटरव्यू के आधार पर नौकरी पाने का बेहद सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश की भर्ती एजैंसी एचपीयूएसएसए ने सीधे इंटरव्यू के माध्यम से (321) पदों को भरने के लिए प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 21 अप्रैल, 2023 अंतिम तिथि तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद इंटरव्यू के आधार पर ही भरे जाएंगे।   

उम्मीदवार यहां करें आवेदन
प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पदनाम/ पोस्ट सहित अपना बायोडाटा/रिज्यूम फोन नंबर सहित, आधार कार्ड ,पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय कार्ड, पीडीएफ फाइल बनाकर भर्ती एजैंसी के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर निर्धारित तिथि 21 अप्रैल शाम 5 बजे तक अपना आवेदन भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिया जाएंगे। उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा। 

ये भरे जाएंगे पद
एजैंसी के सचिव विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न पदों में कम्प्यूटर ऑप्रेटर के 16 पद, सुरक्षा गार्ड के 18 पद, सुरक्षा सुपरवाइजर के 9 पद, क्लर्क जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (लिपिक) के 10 पद, फॉर्म सेल्स ऑफिसर के 79 पद, ड्राइवर के 12 पद, अकाऊंटैंट फीमेल के 11 पद, इलैक्ट्रीशियन आईटीआई के 13 पद, फिटर आईटीआई के 8 पद, मोटर मैकेनिकल आईटीआई के 9 पद, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के 10 पद, स्टोर कीपर के 8 पद, ऑफिस को-ऑर्डिनेटर फीमेल के 7 पद, सिविल इंजीनियर के 8 पद, पलंबर आईटीआई के 9 पद, वैल्डर आईटीआई के 14 पद, रिक्रूटमैंट ऑफिसर के 19 पद, लैब टेक्नीशियन के 8 पद, होटल वेटर के 10 पद, डिस्टिक को-ऑर्डिनेटर के 12 पद, लोन सेल्स ऑफिसर के 14 पद व पीयन कम चौकीदार के 17 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रैगुलर किया जाएगा। 

ये होगी आयु सीमा 
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है। भर्ती एजैंसी द्वारा इन सभी पदों के लिए इंटरव्यू 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक टैलिफोनिकली एवं वीडियो माध्यम द्वारा ऑनलाइन ही लिया जाएगा। 

20 अंक की होगी इंटरव्यू प्रक्रिया
यहां स्पष्ट बता दें कि इंटरव्यू प्रक्रिया 20 अंक की होगी, जिसमें हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, कम्प्यूटर न्यूमैरिकल एटीट्यूट, एवं उम्मीदवारों के संबंधित पदनाम से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल होने के लिए उम्मीदवार को 12 अंक लेना अनिवार्य है। उसके उपरांत ही उम्मीदवार इंटरव्यू में सफल घोषित किया जाएगा। इंटरव्यू प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए सभी उम्मीदवारों की इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों की ऑडियो/वीडियो रिकॉर्ड हेतु सुरक्षित रखी जाएगी, जिसमें उम्मीदवार भविष्य में "सूचना का अधिकार" (RTI) लेकर अपनी भर्ती प्रक्रिया की जांच कर सकता है। सभी उम्मीदवारों को इनरोलमैंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। भर्ती एजैंसी द्वारा इन सभी पदों की इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 30 अप्रैल को एजैंसी की आधिकारिक वैबसाइट www.hpussa.in एवं अन्य मीडिया वैबसाइट एवं समाचार पत्रों में घोषित किया जाएगा।

ये होगी शैक्षणिक योग्यता
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं ,12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग /फाइनेंस, बीकॉम, एमकॉम, पीजीडीसीए, बीसीए, एमसीए, डीसीए डिप्लोमा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, सीसीएनए, बीटैक, एमटैक, बीएससी साइंस, एमएससी हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड/यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण/सफल होना अनिवार्य किया गया है।

ये रहेगा आवेदन शुल्क
ये सभी पद सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों एनजीओ/मल्टीनैशनल कंपनियों/ बैंकों में भरे जाएंगे। सभी पदों की श्रेणियों के वर्गों की कैटेगरी के लिए जनरल, एससी, एसटी, अनुसूचित जाति, फ्रीडम फाइटर, ओबीसी, स्वतंत्रता सेनानी, एपीएल, बीपीएल, दिव्यांग, पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क/प्रशासनिक शुल्क 2075 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा। 

चयनित उम्मीदवारों को ये मिलेगा वेतनमान
भर्ती एजैंसी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड-पे 11500 से लेकर 30740 रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा प्रोविडैंट फंड, जीपीएफ, ईपीएफ, मेडिकल इंश्योरैंस, दुर्घटना बीमा, इंसैंटिव, बोनस, प्रमोशन व वेतनवृद्धि की सुविधा भी मिलेगी। सभी चुने गए उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लैटर/नियुक्ति पत्र अप्रैल माह के अंत में उम्मीदवारों की जी-मेल आईडी एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। चुने गए उम्मीदवारों को मई माह के प्रथम सप्ताह में  प्रदेश के किसी भी जिले में ज्वाइनिंग दी जा सकती है। इस अधिसूचना की अधिकारिक पुष्टि की गई है।

महत्वपूर्ण सूचना 
सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय प्रधान/पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटैस्ट/पुलिस अधीक्षक/एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया लेटैस्ट/वैलिड चरित्र प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करना होगा। यदि किसी भी उम्मीदवार का ज्वाइनिंग के बाद आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगता है तो उसके उपरांत भर्ती एजैंसी के पास उम्मीदवार को पद से निष्कासित करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के हैल्पलाइन नंबर 94181-39918 व 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!