Edited By Vijay, Updated: 03 May, 2025 03:09 PM

हिमाचल प्रदेश कैडर की 2017 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी किरण भड़ाना ने शनिवार को जिला लाहौल-स्पीति के उपायुक्त के पद का कार्यभार संभाल लिया।
कुल्लू (दिलीप): हिमाचल प्रदेश कैडर की 2017 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी किरण भड़ाना ने शनिवार को जिला लाहौल-स्पीति के उपायुक्त के पद का कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इससे पूर्व, किरण भड़ाना हमीरपुर जिले के नादौन में उपमंडल अधिकारी, चम्बा जिले के सलूणी उपमंडल में उपमंडल अधिकारी, एडीसी शिमला और निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अलावा अनुसूचित जाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम वर्ग के सशक्तिकरण विभाग में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अपने पूर्व पदों पर रहते हुए उन्होंने प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता और जनकल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनसे जनता को लाभ हुआ।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत किरण भड़ाना ने कहा कि वह लाहौल-स्पीति के लोगों को सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगी। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के कल्याण, स्वावलंबन और सशक्तिकरण पर जोर देने की बात भी की और कहा कि इस दिशा में विशेष योजनाओं और प्रयासों को लागू किया जाएगा।
किरण भड़ाना का कहना है कि लाहौल-स्पीति की भौगोलिक स्थिति और यहां की जनता की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वह प्रशासन की हर योजना को अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और स्थानीय समस्याओं के समाधान को शीर्ष पर रखा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here