Edited By Kuldeep, Updated: 06 Dec, 2024 05:49 PM
जाहू बाजार में स्थित शास्त्री मार्कीट में वीरवार रात को आग लगने से 2 दुकानें राख हो गईं। इनमें एक दुकान फुटवियर व रैडीमेड कपड़ों की थी व दूसरी दुकान टेलर की थी।
जाहू (राघव): जाहू बाजार में स्थित शास्त्री मार्कीट में वीरवार रात को आग लगने से 2 दुकानें राख हो गईं। इनमें एक दुकान फुटवियर व रैडीमेड कपड़ों की थी व दूसरी दुकान टेलर की थी। इस घटना में दोनों दुकानों का करीब साढ़े 10 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस दौरान स्थानीय लोगों व अग्निशमन विभाग के कर्मचारीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेखा पत्नी राजेश कुमार व सिद्दीकी अंसारी पुत्र अंसारुल हक की दुकान से वीरवार रात करीब 2 बजे पड़ोसियों ने धुआं निकलता देखा व उन्होंने शीघ्र ही दुकान के मालिकों को सूचित किया। दुकान मालिक जब तक वहां पहुंचे, तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। इस दौरान काफी मुश्किल से स्थानीय लोगों व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिस कारण साथ लगतीं अन्य दुकानों को जलने बचा लिया गया।
दुकान मालिक रेखा के अनुसार इससे उन्हें करीब 7 लाख रुपए और सिद्दीकी अंसारी का 3.50 लाख का नुक्सान हुआ है। इस दौरान नुक्सान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार बलवंत पटियाल व पटवारी राजेश कुमार शुक्रवार को मौके पर पहुंचे। एस.डी.एम. भोरंज शशि पाल शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी।