Edited By Vijay, Updated: 11 Nov, 2023 08:08 PM

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रामपुर बुशहर में 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उपस्थित थीं। इस मौके पर राज्यपाल ने बताया कि लवी एक व्यावसायिक मेले के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का सांस्कृतिक उत्सव बन...
रामपुर बुशहर (नोगल): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रामपुर बुशहर में 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उपस्थित थीं। इस मौके पर राज्यपाल ने बताया कि लवी एक व्यावसायिक मेले के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का सांस्कृतिक उत्सव बन गया है। उन्होंने कहा कि लवी मेले का अपना ऐतिहासिक महत्व है और यह व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ अपनी समृद्ध परंपराओं के लिए भी प्रसिद्ध है। राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही वर्ष 1985 में रामपुर लवी मेले को अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले का दर्जा दिया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस मेले को अंतर्राष्ट्रीय रूप दिया है।

400 वर्ष पूर्व तिब्बत व रामपुर के राजाओं के बीच हुई थी संधि
राज्यपाल ने कहा कि 400 वर्ष पूर्व तिब्बत के राजा व रामपुर के राजा के बीच संधि हुई थी और 2 संस्कृतियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि 4 दिन तक यहां के उत्पादों की बिक्री होती है। यह मेला 11 नवम्बर को शुरू होता है और 14 नवम्बर को समाप्त होता है। राज्यपाल ने लवी मेले की समृद्ध परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मेले में प्रदर्शित ऊनी वस्त्र, सूखे मेवे और अन्य पारंपरिक शिल्प और उत्पाद अद्वितीय हैं। मेले में पारंपरिक कारीगरों और किसानों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ है।
प्रदर्शनियों का उद्घाटन व वीडियो टीजर का अनावरण
राज्यपाल ने इससे पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा मेला मैदान में लगाई गई प्रदर्शनियों का उद्घाटन किया तथा इनमें गहरी रुचि दिखाई। इस अवसर पर राज्यपाल ने मेला समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला-2023 के लिए बनाए गए वीडियो टीजर का अनावरण भी किया। इस मौके पर उपायुक्त एवं अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य नेगी राज्यपाल को सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में शिमला, मंडी व सिरमौर जिले के लोकनृत्य दलों ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर रामपुर के विधायक नंदलाल, जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा व उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here