Kangra: जसूर में बनेगा अमृत भारत रेलवे स्टेशन : राजीव भारद्वाज

Edited By Kuldeep, Updated: 15 Feb, 2025 10:39 PM

indora jassur amrit bharat railway station will be built

पठानकोट-जोगिंद्रनगर नैरोगेज रेल लाइन, जिस पर रेल भी हिचकोले खाते हुए चलती थी, इसे अपग्रेड करने के प्रयास जारी हैं और यहां अमृत भारत रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। यह बयान कांगड़ा-चम्बा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने इंदौरा में एक अनौपचारिक वार्ता के दौरान...

इंदौरा (अजीज): पठानकोट-जोगिंद्रनगर नैरोगेज रेल लाइन, जिस पर रेल भी हिचकोले खाते हुए चलती थी, इसे अपग्रेड करने के प्रयास जारी हैं और यहां अमृत भारत रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। यह बयान कांगड़ा-चम्बा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने इंदौरा में एक अनौपचारिक वार्ता के दौरान दिया। वह यहां एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि उक्त मामला उन्होंने संसद में भी उठाया और केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर भी इस विषय पर लगभग आधा घण्टा सार्थक बात की और केंद्रीय रेल मंत्री ने भी इस विषय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस रेल लाइन का विस्तार किए जाने के लिए आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र में अमृत भारत स्टेशन योजना में दो स्टेशनों को स्वीकृति मिल चुकी है और अब जसूर स्थित नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन योजना में लाने का निवेदन रेल मंत्री से किया गया।

उन्होंने कहा कि उक्त रेल लाइन विस्तारीकरण का धरातल पर फाइनल फिजिकल सर्वे हो गया है और रेल मंत्री गंभीरता से विचार कर रहे हैं और आने वाले समय में उक्त रेल लाइन को ब्रॉडगेज करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौरा-पठानकोट वाया कंदरोड़ी मार्ग पर जालंधर - जम्मूतवी रेलमार्ग पर कंदरोड़ी रेलवे फाटक पर फाटक बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर यहां अंडर ब्रिज बनाए जाने का निवेदन आगामी संसदीय बैठक में केंद्रीय मंत्री से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोहटली में भी अंडर ब्रिज बनाए दाने को पूर्व सांसद स्व. किशन कपूर ने स्वीकृति दिलवाई थी, जिसके कार्य को इन्होंने सांसद बनते ही गति प्रदान करवाई और कुछ ही समय में लोगों को मोहटली अंडर ब्रिज की सुविधा का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक रीता धीमान, युवा भाजपा नेता प्रधान जुगल किशोर सहित अन्य गण्यमान्य भी उनके साथ रहे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!