Himachal: उपराष्ट्रपति ने किया डॉ. सिकंदर कुमार की पुस्तक 'मोदी युग में भारत का आर्थिक सशक्तीकरण' का विमोचन

Edited By Vijay, Updated: 24 Dec, 2025 05:43 PM

india economic empowerment in modi era book launched

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने राज्यसभा सांसद और शिक्षाविद डॉ. सिकंदर कुमार द्वारा लिखित पुस्तक 'मोदी युग में भारत का आर्थिक सशक्तीकरण' का विमोचन किया।

हमीरपुर (राजीव): उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने राज्यसभा सांसद और शिक्षाविद डॉ. सिकंदर कुमार द्वारा लिखित पुस्तक 'मोदी युग में भारत का आर्थिक सशक्तीकरण' का विमोचन किया। यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर और भविष्य की संभावनाओं पर केंद्रित है।

पुस्तक विमोचन के अवसर पर डॉ. सिकंदर कुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का विषय है कि देश के संवैधानिक मूल्यों के संरक्षक और बौद्धिक नेतृत्व की मिसाल, महामहिम उपराष्ट्रपति ने उनकी कृति का विमोचन किया है।

सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने पुस्तक के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह किताब पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'इकोनॉमिक गवर्नैंस' और उनकी दूरदर्शी सोच का विश्लेषण करती है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक दर्शाती है कि कैसे 2014 में दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला भारत, 2025 तक चौथी और 2027 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की दहलीज पर खड़ा है। डॉ. सिकंदर ने जानकारी दी कि 'मोदी युग में भारत का आर्थिक सशक्तीकरण' पुस्तक कुल 8 अध्यायों में विभाजित है। प्रत्येक अध्याय में विषय को गहराई से समझाने के लिए कई उप-शीर्षक और महत्वपूर्ण तथ्यों के लिए स्वतंत्र बॉक्स दिए गए हैं।

एक प्राध्यापक के रूप में अपने अनुभव को सांझा करते हुए डॉ. सिकंदर कुमार ने विश्वास जताया कि यह पुस्तक न केवल छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं के ज्ञान को अद्यतन (अपडेट) करेगी, बल्कि उन सभी लोगों के लिए एक विश्वसनीय स्रोत साबित होगी जो भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति और भविष्य को समझने में रुचि रखते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!