Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 07:21 PM

तीसा क्षेत्र में एक मानसिक रोगी को अज्ञात लोगों ने पीट-पीट कर जख्मी कर दिया। घायल व्यक्ति तीसा अस्पताल में उपचाराधीन है। व्यक्ति की पहचान तारीक मुहम्मद पुत्र कलीम असगर गांव ढांजू डाकघर खुशनगरी तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने...
तीसा (सुभान दीन) : तीसा क्षेत्र में एक मानसिक रोगी को अज्ञात लोगों ने पीट-पीट कर जख्मी कर दिया। घायल व्यक्ति तीसा अस्पताल में उपचाराधीन है। व्यक्ति की पहचान तारीक मुहम्मद पुत्र कलीम असगर गांव ढांजू डाकघर खुशनगरी तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वीरवार को नागरिक अस्पताल तीसा से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में अस्पताल में लाया गया है। सूचना मिलते ही थाना तीसा की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान घायल व्यक्ति के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा मानसिक रोगी है। कई बार घर से बिना बताए वह चला जाता है। बुधवार रात को भी वह बिना बताए घर से चला गया। जब उसे ढूंढने निकले तो सुबह आना मोड़ के पास पाया। यही नहीं, वह बिना कपड़ों के घायल अवस्था में पड़ा हुआ था।
घर से कपड़े मंगवाकर उसे पहनाए। उसके बाद उसे 108 एम्बुलैंस की मदद से तीसा अस्पताल पहुंचाया गया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर अज्ञात लोगों का पता लगाने में जुट गई है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है कि युवक के साथ मारपीट किसने की। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। जल्द ही अज्ञात लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।