सुजानपुर में नोटा ने बिगाड़ा खेल, कैप्टन आखिरी 2 राउंड में उम्मीद के बाद 399 वोटों से राजेंद्र राणा से हारे

Edited By Kuldeep, Updated: 08 Dec, 2022 07:05 PM

in sujanpur nota spoiled the figure captain lost to rajendra rana

हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले से हॉट सीट बनी सुजानपुर से राजेंद्र राणा 399 वोटों से जीत गए हैं। इससे पहले पहले राउंड से राजेंद्र राणा ने लीड बनानी शुरू कर दी थी।

परौर (पांजला) : हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले से हॉट सीट बनी सुजानपुर से राजेंद्र राणा 399 वोटों से जीत गए हैं। इससे पहले पहले राउंड से राजेंद्र राणा ने लीड बनानी शुरू कर दी थी। हालांकि कैप्‍टन (र‍िटायर्ड) रंजीत स‍िंह ने 4, 6, 8वें और नौंवें राउंड में उम्मीद भरी लेकिन उन्हें लीड नहीं मिल पाई। 8वें राउंड में दोनों में लीड 500 के करीब थी जो नौवें में पहुंचते पहुंचते 399 पर आ गई। बता दें कि इस बार सुजानपुर सीट के उम्मीदवार की बात करें तो बीजेपी (BJP) ने कैप्‍टन (र‍िटायर्ड) रंजीत स‍िंह (Capt Retd Ranjeet Singh) को मौदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस (Congress) ने एक बार फ‍िर से राजेन्‍द्र स‍िंह राणा (Rajinder Singh Rana) पर भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतारा है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने यहां से अन‍िल राणा (AAP Anil Rana) पर दांव खेलते हुए भाजपा व कांग्रेस के चुनावी समीकरणों को धराशाही करने की तैयारी की है। सुजानपुर विधानसभा सीट पर 2017 के चुनावों की बात करें तो कांग्रेस के राजेन्‍द्र राणा को 25,288 वोट यानी 49.88% मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि भाजपा के प्रेम कुमार धूमल को 23369 मत यानी 46.09% वोट पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल मात्र 1919 का रहा था.इस बार भाजपा ने भी कैप्‍टन (र‍िटायर्ड) रंजीत स‍िंह को बतौर प्रत्‍याशी उतारकर कांग्रेस को कड़ी टक्‍कर देने की रणनीत‍ि बनाई है। 

सुजानपुर में नोटा ने तय की भाजपा की हार

Himachal Pradesh-Sujanpur -37
Result Status
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 RAJINDER SINGH Indian National Congress 26834 845 27679 49.79
2 RANJIT SINGH RANA Bharatiya Janata Party 26718 562 27280 49.07
3 GIAN CHAND Bahujan Samaj Party 100 3 103 0.19
4 ANIL RANA Aam Aadmi Party 194 18 212 0.38
5 RAJESH KUMAR Independent 82 4 86 0.15
6 NOTA None of the Above 233 4 237 0.43
  Total   54161 1436 55597

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!