Edited By Vijay, Updated: 12 Jul, 2025 12:56 PM

नूरपुर पुलिस ने चरस तस्करी के एक मामले में पेशेवर ढंग से कार्रवाई करते हुए 2 और आरोपियों को धर दबोचा है। मामला बीते 9 जुलाई का है, जब 32 मील क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा गाड़ी सवार 2 युवकों के कब्जे से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की...
कांगड़ा: नूरपुर पुलिस ने चरस तस्करी के एक मामले में पेशेवर ढंग से कार्रवाई करते हुए 2 और आरोपियों को धर दबोचा है। मामला बीते 9 जुलाई का है, जब 32 मील क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा गाड़ी सवार 2 युवकों के कब्जे से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की थी। इस मामले में विनय कुमार पुत्र सागर निवासी नूरपुर और किशोरी लाल पुत्र तीर्थ राम निवासी सियोली बंजार काे गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने जब दाेनाें आराेपियाें से सख्ती से पूछताछ की ताे उन्हाेंने इस तस्करी में एक दंपति की संलिप्तता का खुलासा किया। आराेपियाें से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नूरपुर के सुतराहड़ गांव में दबिश दी और विद्या देवी पत्नी चमन लाल और चमन लाल पुत्र खुशी राम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को उनके घर से पकड़ा गया और इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ के आधार पर पकड़े गए इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसपी के अनुसार इस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित लोगों की भी जांच की जा रही है।