Edited By Kuldeep, Updated: 27 May, 2024 10:02 PM
![hpu](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_5image_22_02_213318056hpu-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 12 जून से शुरू होंगी। विभिन्न कोर्सिज की डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड की जा रही है। इस डेटशीट के जारी होने से लंबे समय बाद विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं जून माह में शुरू होंगी। वर्ष 2020 में कोविड-19 के चलते उच्च शिक्षण संस्थानों का शैक्षणिक कैलेंडर बिगड़ गया था और परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो पा रही थीं लेकिन इस बार एचपीयू स्नातकोत्तर परीक्षाएं समय पर आयोजित हो पा रही हैं।