Edited By Vijay, Updated: 13 Jan, 2026 02:43 PM

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा एवं रिसर्च विभाग के अंतर्गत विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में असिस्टैंट प्रोफैसर (ऑर्थोपेडिक्स) के पदों को भरने के लिए आयोजित सब्जैक्ट एप्टीट्यूड टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा एवं रिसर्च विभाग के अंतर्गत विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में असिस्टैंट प्रोफैसर (ऑर्थोपेडिक्स) के पदों को भरने के लिए आयोजित सब्जैक्ट एप्टीट्यूड टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। ये भर्तियां आईजीएमसी शिमला, डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए की जा रही हैं। आयोग ने परिणाम अपनी आधिकारिक वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिए हैं।
इस परीक्षा में कुल 10 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। सफल हुए इन उम्मीदवारों को अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए बुलाया जाएगा। उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोल नंबर इस प्रकार हैं: 24091007, 24091012, 24091017, 24091020, 24091021, 24091022, 24091024, 24091027, 24091031 और 24091032।
मेडिकल ऑफिसर का स्क्रीनिंग टैस्ट 22 फरवरी को संभावित
आयोग ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल ऑफिसर (जनरल विंग) के पदों के लिए स्क्रीनिंग टैस्ट और सब्जैक्ट एप्टीट्यूड टैस्ट (एसएटी) आयोजित करने की तिथि निर्धारित कर दी है। यह परीक्षाएं संभावित (टैंटेटिव) तौर पर 22 फरवरी को आयोजित की जाएंगी। मेडिकल ऑफिसर के ये पद पिछले साल 15 नवंबर को विज्ञापित किए गए थे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आयोग ने स्क्रीनिंग टेस्ट और एसएटी करवाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।