Edited By Vijay, Updated: 17 Apr, 2025 06:46 PM

एचपीसीए स्टेडियम में मई माह में प्रस्तावित आईपीएल मैचों के दौरान साफ मौसम की मन्नत को लेकर 20 अप्रैल को एचपीसीए प्रबंधन के द्वारा प्राचीन इंद्रूनाग मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हवन का आयोजन करवाया जाएगा, ताकि भगवान इंद्रूनाग की मेहरबानी से...
धर्मशाला (ब्यूरो): एचपीसीए स्टेडियम में मई माह में प्रस्तावित आईपीएल मैचों के दौरान साफ मौसम की मन्नत को लेकर 20 अप्रैल को एचपीसीए प्रबंधन के द्वारा प्राचीन इंद्रूनाग मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हवन का आयोजन करवाया जाएगा, ताकि भगवान इंद्रूनाग की मेहरबानी से मौसम साफ रहे और मैदान में मैचों का सफल आयोजन हो सके। एचपीसीए धर्मशाला के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि 20 अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे पूजा-अर्चना व हवन करवाया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से भंडारे का आयोजन करवाया जाएगा।