Edited By Jyoti M, Updated: 14 Apr, 2025 04:28 PM

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 7 बजे एक भीषण सड़क हादसे में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दो लोगों की जान चली गई। यह हादसा हरियाणा में पिनगवां थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब एक कैंटर वाहन जो केले लादकर दिल्ली की ओर जा रहा था, सड़क...
हिमाचल डेस्क। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 7 बजे एक भीषण सड़क हादसे में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दो लोगों की जान चली गई। यह हादसा हरियाणा में पिनगवां थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब एक कैंटर वाहन जो केले लादकर दिल्ली की ओर जा रहा था, सड़क किनारे खड़े एक भारी भरकम ट्रक (DLT) से जा टकराया।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान गुरदयाल (ड्राइवर) और अंशुल जोशी (कंडक्टर) के रूप में हुई है। दोनों हिमाचल प्रदेश के हरोली, ऊना के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के तहत केला लेकर दिल्ली जा रहे थे।
हादसे की वजह
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर गुरदयाल को हल्की झपकी आ गई थी, और साथ ही कैंटर की रफ्तार भी काफी तेज थी। इस वजह से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर का कैबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और दोनों लोग अंदर ही फंस गए।
लोगों ने निकाल लिए पैसे और कागजात
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने मृतकों की जेबों से पैसे और पहचान संबंधी दस्तावेज निकाल लिए। इससे पुलिस को शवों की शिनाख्त करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
पुलिस की कार्रवाई
पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को किसी तरह क्षतिग्रस्त केबिन से निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। कागजात न मिलने के कारण पुलिस ने ट्रांसपोर्टर की मदद से परिजनों से संपर्क किया। सोमवार सुबह मृतकों के परिजन थाने पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिए गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।