Himachal Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, गर्मी से मिली राहत, चार दिनों तक येलो अलर्ट

Edited By Jyoti M, Updated: 09 Apr, 2025 12:31 PM

himachal weather weather changed again relief from heat

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम ने फिर एक बार करवट बदली। प्रदेश की उच्च पर्वतीय चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ, जिनमें बारालाचा, कुंजुम और रोहतांग प्रमुख हैं। वहीं, मनाली में हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही शिमला सहित कई क्षेत्रों में बादल और हवा का...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम ने फिर एक बार करवट बदली। प्रदेश की उच्च पर्वतीय चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ, जिनमें बारालाचा, कुंजुम और रोहतांग प्रमुख हैं। वहीं, मनाली में हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही शिमला सहित कई क्षेत्रों में बादल और हवा का सिलसिला भी चला, जिससे मौसम में थोड़ी ठंडक आई और गर्मी से राहत मिली।

इस ताजा मौसम बदलाव के कारण पर्यटक भी खुश नजर आए। वे पहाड़ी मौसम का आनंद ले रहे हैं। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिली। अधिकतम तापमान में करीब एक से दो डिग्री की कमी आई, जिससे गर्मी में थोड़ी राहत मिली। हालांकि, धर्मशाला, भुंतर, और सुंदरनगर में गर्म हवाएं चलती रही। इसके बावजूद प्रदेश के 12 स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे गर्म स्थान ऊना रहा, जहां तापमान 0.5 डिग्री बढ़कर 37.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। यह प्रदेश में सबसे उच्चतम तापमान रहा।

मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें 9 से 12 अप्रैल तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम की सख्त चेतावनी दी गई है। विभाग ने किन्नौर, लाहुल स्पीति, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन क्षेत्रों में आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है, और उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्का हिमपात तथा निचले इलाकों में वर्षा हो सकती है। इन चार दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे मौसम ठंडा रहेगा।

इस अलर्ट के बाद लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है, खासकर पहाड़ी इलाकों में जहां आंधी और बर्फबारी की संभावना अधिक है। ऐसे में प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!