हिमाचल में इस दिन तक आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जनजीवन प्रभावित

Edited By Jyoti M, Updated: 13 Jul, 2025 09:47 AM

alert of heavy rain with thunderstorm till this day in himachal

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर जारी है। मौसम विभाग ने मंडी के अलावा ऊना, सोलन, सिरमौर और शिमला जिलों में 18 जुलाई तक आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कई इलाकों में भूस्खलन होने और इसके चलते यातायात व अन्य सेवाओं के बाधित होने...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर जारी है। मौसम विभाग ने मंडी के अलावा ऊना, सोलन, सिरमौर और शिमला जिलों में 18 जुलाई तक आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कई इलाकों में भूस्खलन होने और इसके चलते यातायात व अन्य सेवाओं के बाधित होने की आशंका जताई गई है।

पिछले 24 घंटों का हाल

बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों में कई स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। मंडी के श्री मुरारी देवी में सर्वाधिक 126 मिलीमीटर और पंडोह में 79 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

सड़क और बिजली व्यवस्था ठप

राज्य में भारी बारिश के कारण सड़क और बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। मंडी में दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल 252 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, 327 ट्रांसफार्मरों के खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित है। इनमें से अकेले हमीरपुर में 166 और मंडी में 102 ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं, जिससे हजारों घरों में अंधेरा छा गया है।

मॉनसून से जान-माल का भारी नुकसान

इस साल 20 जून को मॉनसून के प्रवेश के बाद से हिमाचल प्रदेश में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। दुखद बात यह है कि 33 लोग अभी भी लापता हैं, जिनके शव न मिलने के कारण उन्हें भी मृत मान लिया गया है।

आंकड़ों के अनुसार, 380 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि 627 मकानों, 185 दुकानों और 785 गौशालाओं को आंशिक नुकसान पहुंचा है। बारिश ने पेयजल व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रदेश में 787 पानी की योजनाएं बंद पड़ी हैं, जिनमें से 612 अकेले कांगड़ा में और 175 योजनाएं मंडी जिले में प्रभावित हैं। इन सब के चलते स्थानीय लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

आगे क्या?

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!