Edited By Kuldeep, Updated: 11 Jul, 2025 09:22 PM

राज्य के तीन जिलों शिमला, सोलन व सिरमौर में शनिवार को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
शिमला (संतोष): राज्य के तीन जिलों शिमला, सोलन व सिरमौर में शनिवार को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 17 जुलाई तक राज्य में यैलो अलर्ट रहेगा, लेकिन मानसून थोड़ा धीमा पड़ गया है। शुक्रवार को राजधानी शिमला में हल्की वर्षा होने के बाद धूप खिली। शिमला में 0.1, बिलासपुर में 0.5, हमीरपुर में 1, चंबा में 2, जुब्बड़हट्टी में 12, कुफरी में 1.5, नारकंडा में 12 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि कल्पा में बूंदाबांदी हुई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार शुक्रवार शाम तक 40 ट्रांसफार्मर दुरुस्त किए तथा 111 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं, जबकि 791 पेयजल योजनाएं ठप्प पड़ी हैं, जिन्हें खोलने के लिए मशीनरी व लेबर जुटी हुई है।