Edited By Kuldeep, Updated: 12 May, 2025 10:52 PM
सस्ते राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को राशन वितरण को लेकर समस्या लगातार बनी हुई है। कभी डिपो संचालक अपनी मांगें पूरी न होने पर राशन देने से मना कर देते हैं तो कभी विभाग का सर्वर ही ठप्प पड़ जाता है।
हिमाचल डैस्क: सस्ते राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को राशन वितरण को लेकर समस्या लगातार बनी हुई है। कभी डिपो संचालक अपनी मांगें पूरी न होने पर राशन देने से मना कर देते हैं तो कभी विभाग का सर्वर ही ठप्प पड़ जाता है। हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में एक दिन मौसम साफ रहने के बाद शनिवार देर रात से भारी बारिश शुरू हो गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: डिपुओं में 3 दिन से सर्वर ठप्प, उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा राशन
सस्ते राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को राशन वितरण को लेकर समस्या लगातार बनी हुई है। कभी डिपो संचालक अपनी मांगें पूरी न होने पर राशन देने से मना कर देते हैं तो कभी विभाग का सर्वर ही ठप्प पड़ जाता है।
Himachal Weather: मौसम का बदला मिजाज, लाहौल की चोटियों पर हल्की बर्फबारी, इस दिन तक बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में एक दिन मौसम साफ रहने के बाद शनिवार देर रात से भारी बारिश शुरू हो गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।
हिमाचल कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर सीएम सुक्खू जाएंगे दिल्ली, जल्द हो सकती है नए पदाधिकारियों की नियुक्ति
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर पार्टी नेता जल्द ही फिर से दिल्ली का दौरा करेंगे। पिछले पांच महीनों से भंग चल रहे प्रदेश कांग्रेस संगठन को नए पदाधिकारियों का इंतजार है।
छात्रवृत्ति घोटाला: निजी शिक्षण संस्थानों से कब्जे में लिए रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी CBI
बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में 6 निजी शिक्षण संस्थानों से कब्जे में लिए गए रिकॉर्ड को सीबीआई ने खंगालना शुरू कर दिया है। इनमें मुख्य रूप से कंप्यूटरों की हार्ड डिस्क, छात्रवृत्ति राशि का आबंटन, छात्रावास, एडमिशन सहित अन्य रिकॉर्ड शामिल बताया जा रहा है।
Himachal: चिट्टे के साथ दुकानदार गिरफ्तार, लाखों रुपए बरामद
चम्बा शहर के साथ लगते भरियां गांव में पुलिस ने एक दुकान से 27.94 ग्राम चिट्टा व 2 लाख 29 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
Himachal: 2 वर्ष का बच्चा निजी क्षेत्र में कर रहा नौकरी, पंचायत का कारनामा
विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा में परिवार रजिस्टर की एंट्री में एक कथित लापरवाही का मामला सामने आया है। 2 वर्ष के बच्चे की निजी क्षेत्र में नौकरी की एंट्री की गई है।
Mandi: जानें कैसे पर्यटकों की चलती बस बनी आग का गोला, 21 लोग सवार
सुंदरनगर बाईपास पर सोमवार शाम करीब 4 बजे दिल्ली से मनाली जा रही पर्यटक बस आग लगने से पूरी तरह से जल गई है। बस में आग नीचे रखी स्टैपनी से शुरू हुई और कुछ ही देर में उसने विकराल रूप ले लिया।
Shimla: अन्नदाताओं से मनमाने बिजली बिलों को वसूल रही सरकार : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार अन्नदाताओं से बिजली के मनमाने बिल वसूल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय पर भाजपा आंख मूंदकर बैठे नहीं रह सकती।
Una: स्वीमिंग पूल में ऐसे हुई 32 वर्षीय विद्युत कर्मी की मौ#त
अम्ब के साथ लगती ग्राम पंचायत कुठेड़ा खैरला में एक हादसे में बिजली विभाग के एक कर्मचारी की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार (32), पुत्र सोहन लाल, निवासी रोहिण जोल, तहसील घुमारवीं, (बिलासपुर) के रूप में हुई है, जो 132 केवी सब स्टेशन में बतौर एसएसए कार्यरत था।
Shimla: सरकारी अस्पतालों व मैडीकल कालेजों में नर्सों के 2500 पद खाली, सरकार नहीं कर रही भर्ती
राज्य के सरकारी अस्पतालों व मैडीकल कालेजों में नर्सों के करीब 2500 पद खाली पड़े हैं और सरकार बैचवाइज व कमीशन के आधार पर भर्ती करने के बजाय आऊटसोर्सिंग कर रही है, जिसका हिमाचल प्रदेश नर्स एसोसिएशन (एचपीटीयूएनए) ने कड़ी निंदा की है।