322 पुलिस कर्मचारियों के तबादले, कांग्रेस सरकार मनाएगी जश्न तो BJP जिला स्तर पर करेगी विरोध प्रदर्शन, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 06 Dec, 2023 12:35 AM

himachal top 10 news

पर्यटकों के लिए कश्मीर जाना सस्ता हो गया है जबकि हिमाचल आना महंगा हो गया है। पुलिस विभाग ने 322 हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल और एचएचसी के तबादला आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का 11 दिसम्बर...

शिमला (ब्यूरो): पर्यटकों के लिए कश्मीर जाना सस्ता हो गया है जबकि हिमाचल आना महंगा हो गया है। पुलिस विभाग ने 322 हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल और एचएचसी के तबादला आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का 11 दिसम्बर को 1 वर्ष पूरा होने के अवसर पर पुलिस मैदान धर्मशाला में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। 11 दिसम्बर को कांग्रेस सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर भाजपा जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी। पथ परिवहन पैंशनर्ज कल्याण संगठन ने धर्मशाला में 18 दिसम्बर से शुरू होने जा रहे विधानसभा के दौरान विधानसभा घेराव करने का मन बना लिया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस में चल रहा आंतरिक घमासान सतह पर आ गया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार के एक वर्ष पर 11 दिसम्बर को विरोध दिवस मनाने की घोषणा को ओछी राजनीति करार दिया। एचआरटीसी ने शिमला-चम्बा-शिमला रूट पर एक नई सेवा शुरू की है। चम्बा जिले के भरमौर क्षेत्र लूणा में एक युवक की हत्या हो गई है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

पर्यटकों के लिए कश्मीर जाना सस्ता और हिमाचल आना हुआ महंगा
इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक कश्मीर जा रहे हैं। कश्मीर के लिए लगातार फ्लाइट्स हैं। भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे के लिए इन दिनों फ्लाइट्स का टोटा है। दिल्ली से भुंतर के लिए जहाज तो आ रहा है लेकिन इसमें 20 से 25 सैलानी ही आ रहे हैं। चंडीगढ़ से भुंतर के लिए फ्लाइट बंद है।

हिमाचल पुलिस विभाग में 322 कर्मचारियों के तबादले
प्रदेश पुलिस विभाग ने 322 हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल और एचएचसी के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन तबादला आदेशों के माध्यम से जवानों को बटालियनों से जिलों में तैनाती दी गई है। प्रथम वाहिनी जुन्गा के साथ ही फर्स्ट, सैकेंड, थर्ड, फोर्थ, फिफ्थ व सिक्सथ आईआरबी से जवानों को शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, ऊना, चम्बा के साथ ही पुलिस जिला नूरपुर सहित अन्य जिलों मे तैनाती दी गई है।

व्यवस्था परिवर्तन का 1 साल पूर्ण होने पर धर्मशाला में होगा राज्य स्तरीय समारोह : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का 11 दिसम्बर को 1 वर्ष पूरा होने के अवसर पर पुलिस मैदान धर्मशाला में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। इस समारोह को व्यवस्था परिवर्तन का 1 साल नाम दिया गया है, जिसमें कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व शामिल होगा।

कांग्रेस के खिलाफ भाजपा 11 दिसम्बर को जिला स्तर पर करेगी विरोध प्रदर्शन
11 दिसम्बर को कांग्रेस सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर भाजपा जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल सहित अन्य नेता भाग लेंगे।

HRTC पैंशनर्ज ने बनाई रणनीति, धर्मशाला में इस दिन करेंगे विधानसभा का घेराव
सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन के साथ बार-बार पत्राचार करने के बावजूद भी मांगों व समस्याओं का समाधान न होने पर पथ परिवहन पैंशनर्ज कल्याण संगठन ने धर्मशाला में 18 दिसम्बर से शुरू होने जा रहे विधानसभा के दौरान विधानसभा घेराव करने का मन बना लिया है। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को निगम प्रबंधन को नोटिस जारी कर दिया है।

चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस का आंतरिक घमासान खुलकर आया सामने : जयराम
चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस में आंतरिक घमासान शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में देश के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री को दिए गए जनसमर्थन से कांग्रेस में चल रहा आंतरिक घमासान सतह पर आ गया है।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह का पलटवार, बोले-जयराम को यूं ही नहीं कहा जाता नाटी किंग
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार के एक वर्ष पर 11 दिसम्बर को विरोध दिवस मनाने की घोषणा को ओछी राजनीति करार दिया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि जयराम बेगानी शादी में नाच रहे हैं। चुनाव परिणाम कहीं आए हैं और वह नाटी यहां लगा रहे हैं।

HRTC ने शिमला-चम्बा-शिमला रूट पर शुरू की नई बस सेवा
एचआरटीसी ने शिमला-चम्बा-शिमला रूट पर एक नई सेवा शुरू की है। यह एसी डीलक्स बस सेवा नए रूट पर कीरतपुर फोरलेन से होकर चलेगी जिससे बस में शिमला-चम्बा-शिमला का 90 किलोमीटर कम सफर होगा और सफर 2 घंटे का अंतर आएगा। वहीं 90 किलोमीटर कम होने से किराए में 117 रुपए भी कम होंगे।

भरमौर के लूणा में कांगड़ा के युवक की ह.त्या, 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
चम्बा जिले के भरमौर क्षेत्र लूणा में एक युवक की हत्या हो गई है। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। अभिमन्यु (25) पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव लोधुआ गंगवाल तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा लूणा में एक ढाबे में काम करता था।

करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी ने पद से दिया इस्तीफा
करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को नेगी ने हाईकमान को इस्तीफा भेज दिया है। पृथी सिंह नेगी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के काफी करीबी रहे हैं। वे 7 बार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने और  पिछले 40 वर्षों से इस पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

जब नशे में टल्ली होकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंच गए गुरु जी
कांगड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। स्कूल में तैनात शिक्षक नशे में टल्ली होकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंच गया जिसे देखकर बच्चे भी सहम गए। बता दें मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठार में तैनात बतौर कैमिस्ट्री प्रवक्ता वीरेन्द्र कुमार शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे।

HT Line की मुरम्मत करते समय टी-मेट के साथ हादसा, ऐसे मिली दर्दनाक मौ*त
जिला किन्नौर के शारबो के पास विद्युत विभाग सब डिवीजन रिकांगपिओ में टी-मेट पद पर कार्यरत कर्मचारी की विद्युत लाइन में काम करते समय करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को विद्युत सब डिवीजन रिकांगपिओ में टी-मेट पद पर कार्यरत जिला बिलासपुर के स्वारघाट निवासी अजय कुमार (24) पुत्र राम लाल रिकांगपिओ के पास शारबो में बिजली के पोल पर चढ़ कर एचटी लाइन की मुरम्मत का कार्य कर रहा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!