धर्मशाला पहुंची आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, शिमला में कोरोना संक्रमण ने फिर दी दस्तक, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 27 Sep, 2023 11:49 PM

himachal top 10 news

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बुधवार को धर्मशाला लाई गई। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लंबे अंतराल के बाद कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पूर्व भाजपा सरकार के निर्णय को पलटने जा रही...

शिमला (ब्यूरो): आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बुधवार को धर्मशाला लाई गई। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लंबे अंतराल के बाद कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पूर्व भाजपा सरकार के निर्णय को पलटने जा रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को शिव बावड़ी मंदिर हादसे में परिवार के 7 सदस्य खोने वाली पीड़ित बेटी से मिलने समरहिल पहुंचीं। हिमाचल प्रदेश अब धीरे-धीरे आपदा के दौर से बाहर निकल रहा है लेकिन आपदा को लेकर प्रदेश में अभी भी सियासी आग ठंडी नहीं पड़ी है। सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र की कबड्डी खिलाड़ी रितु नेगी ने हिमाचल का मान बढ़ाया है। पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत आलमपुर स्थित शराब के ठेके पर फिल्मी अंदाज में लूटपाट की घटना सामने आई है। ऊना जिला के उपमंडल गगरेट के गुगलैहड़ गांव में एक मोटरसाइकिल के जीप की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया है। शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के तहत तकलेच पुलिस चौकी के अंतर्गत एक सड़क हादसे में टिप्पर चालक की मौत हो गई। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिंदुस्तान में क्रिकेट सबसे बड़ा धर्म, अनुराग की मेहनत से धर्मशाला को मिले 5 मैच : अरुण धूमल
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बुधवार को धर्मशाला लाई गई। इस मौके पर आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि हिंदुस्तान में सभी धर्मां के लोग रहते हैं लेकिन इस देश में सबसे बड़ा धर्म क्रिकेट है। भारत को वर्ष 2011 में वनडे वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी का अवसर मिला था और अब 12 वर्ष बाद फिर से भारत इस आयोजन का मेजबान बना है।

शिमला में फिर लौटा कोरोना, अमेरिका से लौटा डाॅक्टर निकला पॉजिटिव
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लंबे अंतराल के बाद कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। अमेरिका से लौटे एक डाॅक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। यह आईजीएमसी में ही पहले डाॅक्टर रह चुके हैं और अमरीका से वापस लौटे थे। उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उनका कोविड टैस्ट हुआ और वह पॉजिटिव निकले हैं। 

कला अध्यापक व शारीरिक शिक्षक भर्ती के लिए न्यूनतम विद्यार्थी की शर्त होगी समाप्त
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पूर्व भाजपा सरकार के निर्णय को पलटने जा रही है। इसके तहत अब माध्यमिक विद्यालयों में कला अध्यापकों और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम विद्यार्थी संख्या की शर्त समाप्त करने पर विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसके संकेत दिए हैं। 

समरहिल के शिव बावड़ी मंदिर हादसे में परिवार के 7 सदस्य खोने वाली बेटी से मिलीं प्रियंका वाड्रा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को शिव बावड़ी मंदिर हादसे में परिवार के 7 सदस्य खोने वाली पीड़ित बेटी से मिलने समरहिल पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मृतक पवन शर्मा की बेटी नीतिका शर्मा और दामाद को ढांढसा बंधाया, साथ ही दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए गहरा शोक प्रकट किया।

अनुराग ठाकुर का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, केंद्र से प्रदेश को नहीं मिली कोई बड़ी आर्थिक मदद
हिमाचल प्रदेश अब धीरे-धीरे आपदा के दौर से बाहर निकल रहा है लेकिन आपदा को लेकर प्रदेश में अभी भी सियासी आग ठंडी नहीं पड़ी है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र लगातार मदद कर रहा है मगर प्रदेश सरकार बताए कि अपने संसाधनों से प्रदेश में क्या किया?

सिरमौर की रितु नेगी बनी भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान
सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र की कबड्डी खिलाड़ी रितु नेगी ने हिमाचल का मान बढ़ाया है। रितु को भारतीय महिला कबड्डी टीम का कप्तान बनाया गया है। अब वह एशियाई खेलों की महिला कबड्डी में देश का नेतृत्व करेंगी। बुधवार को 12 सदस्यीय भारतीय महिला कबड्डी टीम पंजाब के पटियाला से दिल्ली के लिए रवाना हो गई। 

शराब के ठेके पर फिल्मी स्टाइल में लूटपाट की घटना, 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत आलमपुर स्थित शराब के ठेके पर फिल्मी अंदाज में लूटपाट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को जब शराब के ठेके पर कार्यरत सेल्समैन संजीव ठाकुर ठेका बंद कर कैश गिन रहा था तो उसी दौरान 4 व्यक्ति शटर की कुंडी तोड़ कर ठेके के अंदर घुस आए व दराट दिखा कर उसे धमकाने लग पड़े व वहां से 60 हजार रुपए कैश व 15 से 20 पेटी ब्रांडेड शराब उठाकर ले गए।

जीप-मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
ऊना जिला के उपमंडल गगरेट के गुगलैहड़ गांव में एक मोटरसाइकिल के जीप की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुगलैहड़ गांव का युवक मनीष अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर अपने घर से पंजावर की ओर जा रहा था। 

पुलिस के हाथ लगी सफलता, दभोटा में नाके पर पिस्टल व 10 कारतूस के साथ दबोचा युवक
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया है। मौके पर युवक से पिस्टल और 10 कारतूस बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात दभोटा के समीप पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक कार को जांच के लिए रोका गया, जिसमें 2 युवक सवार थे।

रामपुर के तकलेच में टिप्पर खाई में गिरा, चालक की मौके पर मौत
शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के तहत तकलेच पुलिस चौकी के अंतर्गत एक सड़क हादसे में टिप्पर चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को खाई से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल लाया गया है। 

ऊना के जनकौर में सर्पदंश से 18 वर्षीय युवती की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
ऊना से संतोषगढ़ रोड पर स्थित गांव जनकौर में सर्पदंश से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मंगलवार रात्रि बबीता पुत्री पवन कुमार को जब सांप ने काटा तो उसे उपचार के लिए पहले ऊना अस्पताल और उसके बाद आगामी उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया। चंडीगढ़ ले जाते समय युवती की रास्ते में मौत हो गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!