Edited By Vijay, Updated: 27 Sep, 2023 04:27 PM

हिमाचल प्रदेश अब धीरे-धीरे आपदा के दौर से बाहर निकल रहा है लेकिन आपदा को लेकर प्रदेश में अभी भी सियासी आग ठंडी नहीं पड़ी है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र लगातार मदद कर रहा है मगर...
शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश अब धीरे-धीरे आपदा के दौर से बाहर निकल रहा है लेकिन आपदा को लेकर प्रदेश में अभी भी सियासी आग ठंडी नहीं पड़ी है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र लगातार मदद कर रहा है मगर प्रदेश सरकार बताए कि अपने संसाधनों से प्रदेश में क्या किया? अब इसको लेकर प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पलटवार किया है और केंद्रीय मंत्री के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर भी साधा निशाना
शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से अब तक एनडीआरएफ की अग्रिम राशि व एसडीआरएफ के अंतर्गत मिली मदद के अलावा कुछ नहीं मिला है। इस दौरान रोहित ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि उन्होंने शिमला में हरसंभव मदद देने की बात कही लेकिन कोई बड़ी आर्थिक मदद केंद्र की ओर से नहीं आई। उन्होंने कहा कि आपदा में प्रदेश को 12000 करोड़ का नुक्सान हुआ है और सरकार ने अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास किए हैं। प्रदेश में रिस्टोरेशन के काम के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द ही रिलीफ पैकेज भी जारी करेंगे।
शिक्षा विभाग में इस वजह से लटकीं 6000 भर्तियां
वहीं शिक्षा विभाग में 6000 लम्बित पड़ी भर्तियों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि भर्तियों के अटकने की सबसे बड़ी वजह हमीरपुर चयन बोर्ड है। पूर्व सरकार के दौरान भर्तियों में धांधली हुई है। प्रदेश सरकार जल्द ही इन भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर देगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here