सट्टेबाजों ने पुलिस कर्मियों को बंधक बनाया, फर्जी मेडिकल बिल मामले में विजिलैंस की डैंटल कॉलेज में दबिश, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 28 Jul, 2023 06:15 AM

himachal top 10 news

हिमाचल के कई क्षेत्रों में ऑरैंज अलर्ट के बीच झमाझम बारिश जारी है। नगर परिषद संतोषगढ़ में सट्टेबाजों व अवैध रूप से ऑनलाइन लॉटरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने गए पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया गया। चम्बा जिला के उपमंडल भरमौर की...

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल के कई क्षेत्रों में ऑरैंज अलर्ट के बीच झमाझम बारिश जारी है। नगर परिषद संतोषगढ़ में सट्टेबाजों व अवैध रूप से ऑनलाइन लॉटरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने गए पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया गया। चम्बा जिला के उपमंडल भरमौर की चन्होता पंचायत के मछेतर नाले में एक बार फिर से बादल फटा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में परिवार रजिस्टर को बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त तक राशनकार्ड से आधार को जोड़ना अनिवार्य किया है। 2 गैर-शिक्षक कर्मचारियों द्वारा तैयार किए गए 5.88 लाख के फर्जी मेडिकल बिल की जांच को आगे बढ़ाते हुए विजिलैंस ने वीरवार को डैंटल काॅलेज में दबिश दी। मानव भारती विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री केस में एसआईटी को कई तथ्य हाथ लगे हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान बबिता फोगाट ने कहा कि देश में महिलाओं को सुरक्षा व सुरक्षित वातावरण प्रदान करना सरकार का दायित्व है। हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा के बनखंडी में प्रदेश के सबसे बड़ा जू (चिड़ियाघर) स्थापित होने का रास्ता साफ हो गया है। बिलासपुर जिला के तहत मलोखर के समीप एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक सहित 2 लोगों की मौत हो गई।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में 2 दिन यैलो अलर्ट, जानिए कब तक खराब रहेगा माैसम
हिमाचल के कई क्षेत्रों में ऑरैंज अलर्ट के बीच झमाझम बारिश जारी है। स्थिति यह है कि जगह-जगह भूस्खलन के चलते सैंकड़ों सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप्प है। वहीं कई जलापूर्ति योजनाएं व बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं। सोमवार रात को भारी बारिश से हुए भूस्खलन से नैशनल हाईवे-5 वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया। 

सट्टेबाजों पर कार्रवाई करने गए पुलिस कर्मियों को बंधक बनाया
नगर परिषद संतोषगढ़ में वीरवार को पुलिस ने सट्टेबाजों व अवैध रूप से ऑनलाइन लॉटरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापामारी की। संतोषगढ़ में सट्टेबाजों व अवैध रूप से ऑनलाइन लॉटरी का काम करने वाले लोगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि रेड करने पहुंची पुलिस को उन्होंने बंधक बना लिया। 

भरमौर के मछेतर नाले में फिर फटा बादल
चम्बा जिला के उपमंडल भरमौर की चन्होता पंचायत के मछेतर नाले में एक बार फिर से बादल फटा है। तीन दिनों के भीतर दूसरी बार बादल फटने से दोमंजिला मकान, 2 घराट, जेएसडब्ल्यू कम्पनी की एक जेसीबी, डंपर, ट्रक, लोडर तथा अन्य मशीनरी पानी में बह गई है। इस घटना में खड़ामुख-होली मार्ग पर बना पुल तथा पुल के साथ कंपनी के खड़े 3 डंपर नहीं होते तो पूरा मछेतर कस्बा पानी के तेज बहाव की चपेट में आ सकता था। 

फर्जी मेडिकल बिल मामले में विजिलैंस की डैंटल कॉलेज में दबिश
2 गैर-शिक्षक कर्मचारियों द्वारा तैयार किए गए 5.88 लाख के फर्जी मेडिकल बिल की जांच को आगे बढ़ाते हुए विजिलैंस ने वीरवार को डैंटल काॅलेज में दबिश दी। इस दौरान जांच टीम ने यहां एक कलर्क से पूछताछ की और कम्प्यूटर व मोबाइल सहित कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए। 

पंचायतों की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में बनेगा परिवार रजिस्टर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में परिवार रजिस्टर को बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से मंत्रिमंडल बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अनुसार नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के परिवार रजिस्टर को ग्राम पंचायत की तर्ज पर तैयार किया जाएगा, जिसके लिए परिवार रजिस्टर रखरखाव नियम, 2023 को मंजूरी दी गई है। 

15 अगस्त तक आधार से लिंक नहीं किया तो ब्लॉक हो जाएगा राशनकार्ड
प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त तक राशनकार्ड से आधार को जोड़ना अनिवार्य किया है। यदि उपभोक्ता 15 अगस्त तक राशनकार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाते हैं तो ऐसी स्थिति में राशनकार्ड को अस्थायी रूप से बंद (ब्लॉक) कर दिया जाएगा और आधार की जानकारी उपलब्ध करवाने के बाद ही राशनकार्ड को फिर से शुरू किया जाएगा। 

मानव भारती यूनिवर्सिटी ने हिमाचल में ही बेच डालीं 5 हजार फर्जी डिग्रियां
मानव भारती विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री केस में एसआईटी को कई तथ्य हाथ लगे हैं। सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय पर एजैंटों के सहारे हिमाचल में ही करीब 5 हजार फर्जी डिग्रियां बेचने का आरोप है। एसआईटी द्वारा फर्जी डिग्री केस को लेकर अदालत में अंतिम अनुपूरक चालान भी पेश किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय की तरफ से अधिकतर फर्जी डिग्रियां उत्तर प्रदेश व राजस्थान में बेची गईं। 

छत्तीसगढ़ व बंगाल की घटनाओं ने महिलाओं को किया शर्मसार : बबिता फोगाट
देश में महिलाओं को सुरक्षा व सुरक्षित वातावरण प्रदान करना सरकार का दायित्व है। छत्तीसगढ़ व बंगाल की घटनाओं ने महिलाओं को शर्मसार किया है। यह बात अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान बबिता फोगाट ने वीरवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि बंगाल में प्रशासन की दुव्र्यवस्था से आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। 

बनखंडी में प्रस्तावित चिड़ियाघर को CZA की स्वीकृति, जल्द रखी जाएगी आधारशिला
हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा के बनखंडी में प्रदेश के सबसे बड़ा जू (चिड़ियाघर) स्थापित होने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकारण (सीजैडए) ने बनखंडी में चिड़ियाघर स्थापित करने के लिए पूर्व स्वीकृति प्रदान की है। इसके बाद अब जल्द ही वन विभाग इसकी आधारशिला रख सकता है। इसके लिए विभाग ने सीएम सुखविंदर सिंह से समय मांगा है। 

बिलासपुर में मलोखर-जुखाला रोड पर ट्रक खाई में गिरा, 2 की मौत
बिलासपुर जिला के तहत मलोखर के समीप एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक सहित 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय प्रेमलाल व 21 वर्षीय नीरज के रूप में हुई है और दोनों बिलासपुर के चंबी गांव के रहने वाले थे। यह हादसा बीती देर रात पेश आया है। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने हादसे की पुष्टि की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!