Edited By Jyoti M, Updated: 29 Dec, 2025 02:52 PM

सिरमौर के सिलाबाद में उल्लास और जोश का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक खेल प्रतियोगिता के दौरान रस्साकशी (टग ऑफ वॉर) का मुकाबला एक भयानक दुर्घटना का कारण बन गया। जीत की खींचतान के बीच अचानक रस्सी का साथ छूट गया, जिससे खुशियों की जगह चीखें...
हिमाचल डेस्क। सिरमौर के सिलाबाद में उल्लास और जोश का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक खेल प्रतियोगिता के दौरान रस्साकशी (टग ऑफ वॉर) का मुकाबला एक भयानक दुर्घटना का कारण बन गया। जीत की खींचतान के बीच अचानक रस्सी का साथ छूट गया, जिससे खुशियों की जगह चीखें गूंजने लगीं।
क्या है पूरा मामला?
सिलाबाद में खेल प्रतियोगिता के दौरान जब रस्साकशी का दौर चल रहा था, तभी अचानक रस्सी बीच से टूट गई। तनाव के कारण संतुलन बिगड़ा और एक तरफ के लगभग 15 प्रतिभागी अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल होने वालों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं। ऊंचाई से गिरने के कारण कई महिलाओं को शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुँचाया गया।
अस्पताल प्रशासन का पक्ष
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ. राकेश पंवर ने स्थिति की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी पीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित चिकित्सा सहायता दी जा रही है।
गंभीर रूप से चोटिल मरीजों की निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं।