बर्फबारी के बाद 'स्वर्ग' से कम नहीं लगती हिमाचल की यह जगह, नेचर लवर के लिए है बैस्ट डैस्टीनेशन

Edited By Jyoti M, Updated: 14 Oct, 2025 11:50 AM

himachal the dhauladhar hills are blanketed in snow

हिमाचल की धौलाधार पर्वत श्रृंखला का यह विहंगम दृश्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। विशेष रूप से मंडी शहर से थोड़ी ऊंचाई पर स्थित 'कटिंढी' नामक स्थान से यह पर्वतमाला इतनी करीब और स्पष्ट दिखाई देती है कि इसे देखने का अनुभव ही...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल की धौलाधार पर्वत श्रृंखला का यह विहंगम दृश्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। विशेष रूप से मंडी शहर से थोड़ी ऊंचाई पर स्थित 'कटिंढी' नामक स्थान से यह पर्वतमाला इतनी करीब और स्पष्ट दिखाई देती है कि इसे देखने का अनुभव ही अविस्मरणीय बन जाता है।

गर्मियों के शुष्क मौसम में जहां ये पहाड़ पथरीले और कठोर दिखते हैं, वहीं सर्दियां शुरू होते ही मौसम अपना मिजाज बदल देता है। बर्फ की पहली फुहार गिरते ही, पूरी श्रृंखला धीरे-धीरे एक मखमली, सफेद चादर से ढक जाती है। यह नजारा मानों प्रकृति का कोई लाइव कैनवास हो, जहां भूरे रंग की जगह चमकीला सफेद रंग ले लेता है।

PunjabKesari

मंडी सदर से पठानकोट की ओर यात्रा करने वाले राहगीरों के लिए, ड्राइविंग के दौरान यह विशालकाय हिम-मुकुट पहने पहाड़ एक सुखद आश्चर्य पेश करते हैं। इन गगनचुंबी चोटियों की भव्यता और शांति को निहारना अपने आप में एक सुकून भरा अनुभव है, जो सफर की थकान मिटाकर मन को एक नई ऊर्जा से भर देता है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!