Edited By Jyoti M, Updated: 24 Dec, 2024 02:42 PM
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ ही पर्यटन सीजन ने जोर पकड़ लिया है। इस बीच, राज्य सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है, जिसका उद्देश्य यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा बढ़ाना और स्थानीय कारोबारियों को फायदा पहुंचाना है।
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ ही पर्यटन सीजन ने जोर पकड़ लिया है। इस बीच, राज्य सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है, जिसका उद्देश्य यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा बढ़ाना और स्थानीय कारोबारियों को फायदा पहुंचाना है। 23 दिसंबर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 तक सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी गई है। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1969 के तहत जनहित में लिया गया है, ताकि पर्यटकों को किसी भी समय खरीदारी करने की सुविधा मिल सके।
राज्य सरकार का यह कदम शिमला, मनाली, और धर्मशाला जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर खास असर डालेगा, जहां इस समय पर्यटकों की संख्या काफी अधिक है। इन स्थानों पर बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है, और पर्यटन सीजन अपने चरम पर पहुंचने वाला है। ऐसे में 24 घंटे खुले दुकानों की सुविधा से न केवल पर्यटकों को सहूलियत होगी, बल्कि स्थानीय कारोबारियों को भी लाभ होगा।
यह पहली बार है जब हिमाचल सरकार ने स्थानीय दुकानदारों को पूरे दिन और रात दुकानें खोलने की छूट दी है। अब पर्यटक चाहे दिन के समय आएं या रात को, उन्हें शॉपिंग मॉल्स और दुकानों में खरीदारी करने का पूरा अवसर मिलेगा। इससे न केवल व्यापार में वृद्धि होगी, बल्कि पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
हर शहर में अलग-अलग समय पर खुलेंगी दुकानें
हिमाचल प्रदेश के हर शहर में पहले दुकानों को खोलने और बंद करने का समय तय था, जो रात 10 बजे या 11 बजे तक सीमित था। अब इस प्रतिबंध को हटा दिया गया है और सभी दुकानदारों को यह अधिकार दिया गया है कि वे अपनी दुकानें 24 घंटे खोल सकते हैं। इस फैसले से खासतौर पर पर्यटन स्थलों जैसे शिमला, मनाली और धर्मशाला में बड़ी राहत मिलेगी।
बर्फबारी का असर बागवानी पर:
जहां एक ओर बर्फबारी से पर्यटकों को आनंद मिल रहा है, वहीं यह हिमाचल के बागवानी क्षेत्र के लिए भी शुभ संकेत लेकर आई है। राज्य के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी से सेब, नाशपाती, चेरी, और बादाम जैसी फसलों को ‘चिलिंग ऑवर्स’ मिल रहे हैं, जो उनकी बढ़ोतरी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। बागवानी विशेषज्ञों का कहना है कि बर्फबारी से बागवानों को राहत मिली है, और अब फसलों को पर्याप्त ठंडक मिलने से उनकी गुणवत्ता बेहतर होगी।
कृषि और बागवानी क्षेत्र में राहत
बागवानी विशेषज्ञ एसपी भारद्वाज के अनुसार, लंबे समय से सूखा चल रहा था, जो अब बर्फबारी के कारण टूट चुका है। पहले हल्की बर्फबारी और बारिश ने राहत दी थी, और अब दूसरी बर्फबारी के बाद किसानों और बागवानों की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं। इससे सेब व अन्य फलदार पौधों को बहुत लाभ होगा, और बागवानी क्षेत्र में इस मौसम की फसल अधिक उपजाऊ हो सकती है।